इंडियन सोशल साइंस अकादमी की कार्य परिषद के सदस्य बने डॉ मुहम्मद नईम

सुखलाल कुशवाहा
नेशनल प्रेस टाइम्स,ब्यूरो।
झाँसी : बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झाँसी के समाज कार्य विभाग के पूर्व समन्वयक एवं सामाजिक कार्यकर्ता डॉ मुहम्मद नईम को देश की सामाजिक विज्ञान की अग्रणी संस्था “इंडियन सोशल साइंस अकादमी” की कार्य परिषद के वार्षिक निर्वाचन में निर्विरोध सदस्य निर्वाचित किया गया हैं । ज्ञात हो इंडियन सोशल साइंस अकादमी पिछले पचास वर्षों से सम्पूर्ण भारत वर्ष के शैक्षणिक संस्थानों में सामाजिक विज्ञान को बढ़ावा देने को लेकर सक्रिय है। अकादमी का प्रयास है कि विज्ञान एवं सामाजिक विज्ञान को मनुष्य और समाज के लिए उपयोगी बनाया जाना चाहिए। कार्यपरिषद में जौनपुर विवि के पूर्व कुलपति प्रो आर आर यादव, प्रो जी डी शर्मा, प्रो एन पी चौबे, प्रो एच डी मिश्र, प्रो मनोहर लाल, प्रो अरुण कुमार, प्रो राना प्रताप सिंह, आदि निर्वाचित किए गए
डॉ मुहम्मद नईम की इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय के अधिकारियों एवं शिक्षकों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।