खैरथल

हर आंगन एक परिंडा – हर पक्षी खुशहाल अभियान की शुरुआत 30 मई से

खैरथल-तिजारा। गर्मियों की तपती दोपहरों में जब मानव को भी शीतल जल की तलाश रहती है, तब हमारे आस-पास उड़ने वाले पक्षियों की स्थिति और भी दयनीय हो जाती है। इसी मानवीय सोच और पर्यावरणीय संवेदना को ध्यान में रखते हुए जिला कलेक्टर किशोर कुमार द्वारा एक अभिनव जन-जागरूकता अभियान “हर आंगन एक परिंडा – हर पक्षी खुशहाल, छोटी सी कोशिश – नभचर जीवन को राहत” 30 मई शुरू किया जाएगा। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य गर्मी के मौसम में पक्षियों के लिए जल की उपलब्धता सुनिश्चित करना है। इसके अंतर्गत जिला प्रशासन व सामान्य जन के संयुक्त प्रयास से परिंडे (पानी के पात्र) वितरित किए जाएंगे साथ ही इसके महत्व को बताकर आमजन को जागरूक किया जाएगा, ताकि हर घर, हर आंगन में पक्षियों को जल सुलभ हो सके। 30 मई को प्रातः 8:00 बजे, इस जन-संवेदनशील अभियान का शुभारंभ पुरानी अनाज मंडी, खैरथल में किया जाएगा। जिला कलेक्टर ने इस अवसर पर नागरिकों से अपील की वे अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस पुनीत कार्य में सहभागी बनें और अपने आंगन को परिंदों के लिए जीवनदायक स्थल बनाएं। यह प्रयास न केवल पक्षियों के जीवन को संजीवनी देगा, बल्कि समाज में पर्यावरणीय चेतना का भी संचार करेगा।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button