महाप्रबंधक ने किया मशीन आईडीएम- 30 का उद्घाटन

संतोष कुमार दे
नेशनल प्रेस टाइम्स ब्यूरो, धनबाद (झा०खं०), धनबाद जिले के गोविंदपुर एरिया तीन के अन्तर्गत न्यू आकाश किनारी कोलियरी परियोजना में एरिया तीन के महा प्रबंधक सुधाकर प्रसाद ने विधि विधान के साथ पूजा करने के पश्चात नारियल फोड़कर तथा फीता काट कर ड्रील मशीन आईडीएम- 30 का उद्घाटन किया। इस मौके पर महाप्रबंधक ने बताया कि एरिया 3 में उत्पादन का जो लक्ष्य दिया गया है, इस लक्ष्य में कोयला का और ओबी का दोनों का ड्रिलिंग बढ़ेगा और कोयला उत्पादन में वृद्धि होगी। पूरे एरिया 3 में 22 लाख तक कोयला का उत्पादन करना है, जबकि न्यू आकाश किनारी में डिपार्टमेंटल चार लाख टन कोयला का लक्ष्य है। इस ड्रील मशीन आने से कोयला उत्पादन में मल का पत्थर साबित होगा। उद्घाटन समारोह में मुख्य रूप से अपार प्रबंधक जयंत कुमार जायसवाल ,उत्खनन विभाग के एरिया प्रबंधक शंभू रजक, न्यू आकाश किनारी मैनेजर अमित कुमार, उत्खनन इंचार्ज विधान चन्द्र जयकर, उमेश सर, अभिषेक कुमार , सीएमएस शाखा सचिव संजय शर्मा तथा अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।