अमरोहा
अमरोहा में पति ने पत्नी को दो दिन तक बंधक बनाया

कमरे में बंद करके पिटाई की, जान बचाकर पुलिस के पास पहुंची महिला
नेशनल प्रेस टाइम्स, ब्यूरो
अमरोहा डिडोली l अमरोहा के डिडौली थाना क्षेत्र में एक महिला को उसके पति ने दो दिन तक घर के कमरे में बंधक बनाकर रखा। पति ने इस दौरान पत्नी की बेरहमी से पिटाई की। पीड़िता हुस्नेआरा ने आरोप लगाया कि उसका पति उसकी जान लेना चाहता है। मुंडा ईम्मा गांव की रहने वाली हुस्नेआरा किसी तरह पति के चंगुल से छूटकर थाने पहुंची। उसके शरीर पर कई जगह चोट के निशान मिले हैं। पीड़िता को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने शुरू की जांच
डिडौली थाना प्रभारी हरीश वर्धन सिंह ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर आरोपी पति साजिद पुत्र खुर्शीद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।