भू-माफिया मुझे मारना चाहते हैं’पूर्व जिला पंचायत सदस्य डॉ. दीपा त्यागी ने थाने में दी तहरीर

नेशनल प्रेस टाइम्स, ब्यूरो।
मोदीनगर : मोदीनगर पूर्व जिला पंचायत सदस्य डॉ. दीपा त्यागी ने भू-माफियाओं से जान का खतरा बताते हुए थाना निवाड़ी में तहरीर दी है। उनका आरोप है कि ग्राम भनेड़ा कलां निवासी दो सगे भाई जो हिस्ट्रीशीटर और भू-माफिया के रूप में कुख्यात हैं लगातार उन्हें धमका रहे हैं और सरकारी भूमि पर कब्जा करने से रोकने पर जान से मारने का षड्यंत्र रच रहे हैं। डॉ. त्यागी ने बताया कि 20 मई को जब तहसील प्रशासन की टीम ग्राम भनेड़ा कलां में करोड़ों रुपये मूल्य की सरकारी भूमि की पैमाइश के लिए पहुंची, तब इन दोनों आरोपियों ने न केवल टीम के कार्य में बाधा डाली, बल्कि उनके साथ गाली-गलौज और अभद्र व्यवहार भी किया। डॉ. त्यागी ने बताया कि इन आरोपियों ने पूर्व में भी उन्हें पिस्टल दिखाकर धमकाया था। यह सिलसिला लंबे समय से चल रहा है और अब उनकी जान को गंभीर खतरा है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए और उन्हें सुरक्षा प्रदान की जाए, ताकि वे बिना किसी भय के जनहित में आवाज उठा सकें।
एसीपी मोदीनगर ने बताया कि तहरीर के आधार पर आगे की वैधानिक कार्यवाही की जाएगी
