बागपत
सीडीएस पब्लिक स्कूल में लगाया गया निशुल्क चिकित्सा शिविर

नेशनल प्रेस टाइम्स,ब्यूरो।
बागपत। किसान नेता पूर्व प्रधानमंत्री भारत सरकार स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह की पुण्यतिथि की पूर्व संध्या पर रालोद के जिला महासचिव संत कुमार धामा के द्वारा सीडीएस पब्लिक स्कूल हसनपुर मसूरी में रामा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के सौजन्य से निशुल्क चिकित्सा शिविर लगवाया गया। इस चिकित्सा शिविर में सैकड़ो मरीजों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया। उनके बीपी व शुगर की जांच की गई तथा उन्हें निशुल्क दवाईयो का वितरण किया गया। इस मौके पर संत कुमार धामा, डॉक्टर मुकुल, डॉक्टर नेहा, रूप एवं हॉस्पिटल का अन्य स्टाफ तथा सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।