एक करोड़ रुपए का सोना बरामद कर 4 तस्करों को भेजा जेल

नेशनल प्रेस टाइम्स,ब्यूरो।
मुरादाबाद। पुलिस की कड़ी मेहनत के बाद आखिरकार पुलिस ने सोना तस्करों के पास से लगभग एक किलो सोना बरामद किया है।सोना तस्करी से जुड़े चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया है। एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने मामले का खुलासा किया है। बीते शुक्रवार को पुलिस ने 7 लोगों को बदमाशों के चंगुल से छुड़ाकर हिरासत में लिया था।।जिनमें से चार लोगों के पेट में सोना होने की पुष्टि हुई।
इन सोना तस्करों से पुलिस ने सोने के 27 कैप्सूल बरामद किए हैं। बरामद किए गए सोने की कीमत लगभग 1 करोड़ रूपये बताई गई है। बीते शुक्रवार को ये चारों सोना तस्कर दुबई से वापस आये थे है और ये चारों सोना तस्कर रामपुर जनपद के टांडा कस्बे के रहने वाले हैं। दुबई से लौटने वाले 6 लोगों में से चार लोग सोना तस्कर निकले, जिनमें शाने आलम, मूतल्ल्वी, अजरुद्दीन और जुल्फेकार का नाम शामिल है। इन लोगों के पेट से पुलिस ने बड़ी मात्रा में सोने के कैप्सूल बरामद किए हैं। नावेद और जाहिद सऊदी अरब से वापस आये थे लेकिन उनके पेट में सोना नहीं निकला।
इन लोगों से बरामद हुआ इतना सोना
शाने आलम से कुल 3 कैप्सूल जिनमे पहले कैप्सूल का वजन 39.360 ग्राम व दूसरे कैप्सूल का वजन 37.350 ग्राम व तीसरे कैप्सूल का 37.00 ग्राम बरामद हुये जिनकी शुद्धता 99.9 प्रतिशत पायी गयी।
मुत्तलीब से कुल 8 कैप्सूल बरामद जिसमें पहले कैप्सूल का वजन 40.020 ग्राम व दूसरे कैप्सूल का वजन 40.020 ग्राम व तीसरे कैप्सूल का वजन 40.010 ग्राम व चौथे कैप्सूल का वजन 39.970 ग्राम व पाचवे का 39.940 ग्राम व छठे का 40.040 ग्राम व सातवे का 39.370 ग्राम व आठवे का 32.460 ग्राम बरामद हुये जिनकी शुद्धता 99.9 प्रतिशत पायी गयी।
अजहरूद्दीन से कुल 8 कैप्सूल बरामद हुये जिनमें से पहले कैपसुल 40.020 ग्राम व दूसरे कैप्सूल 40.010 ग्राम व तीसरे कैप्सूल 40.020 ग्राम व चौथे कैपूसल का 39.970 ग्राम व पांचवे कैप्सूल का 40.000 ग्राम व छठे कैप्सूल का 40.020 ग्राम व सातवे का 40.040 ग्राम व आठवे का 40.040 ग्राम बरामद हुये जिनकी शुद्धता 99.9 प्रतिशत पायी गयी।
जुल्फेकार अली से कुल 8 कैप्सूल बरामद हुये जिसमे पहले कैसपूल का 38.640 ग्राम व दूसरे कैप्सूल का 38.610 ग्राम व तीसरे कैपूसल का 39.970 ग्राम व चौथे कैपूसल का 38.670 ग्राम व पांचवे कैप्सूल का 38.410 ग्राम व छठे कैप्सूल का 39.400 ग्राम व सातवे कैप्सूल का 38.150 ग्राम व आठवे का 39.870 ग्राम बरामद हुये जिनकी शुद्धता 99.9 प्रतिशत पायी गयी।
तस्करों ने पुलिस पूछताछ में उगले राज
पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर इन सोना तस्करों ने बताया कि हम लोगों को हमारे फाईनेंसर ट्रैवल वीजा पर दुबई भेजते हैं। वहां से सोने के कैप्सूल बिल पर खरीदते है। हवाई यात्रा में सोने के कैप्सूल पानी से गटक लेते है। जिसके बाद केवल फल वगैरा खाते है, तथा वहां से सोने की तस्करी कर मुम्बई एयरपोर्ट पर आते है, जिसके बाद में घर जाकर हम लोग खाना खाने में बिरयानी व कॉल्ड ड्रिंक पीने के बाद दो तीन दिन के अन्दर मल के साथ इन सोने के कैप्सूलों को बाहर निकाल लेते है। अपना हिस्सा लेकर फाईनेंसर को दे देते हैं। हम सोने की तस्करी काफी दिनो से कर रहे है। इस सोने की तस्करी के लिये हमारे फाईनेंसर हमे रूपये उपलब्ध कराते हैं। इस काम के लिये हमे अन्य लोग भी मदद करते है। हम लोगो का एक संगठित गिरोह है, जिसमें फाईनेंसर, ट्रैवल एजेन्ट, डॉक्टर व कुछ अन्य लोग भी सम्मलित हैं।