एनसीएल के मेगा समर कैंप “आरोहण” से स्थानीय क्षेत्र के 4500 से अधिक बच्चों और युवाओं की प्रतिभा को मिल रही नई उड़ान

पेंटिंग, जूडो कराटे, आर्ट्स क्रफ्ट्स, संगीत एवं नृत्य में भी मिल रहा प्रशिक्षण
नेशनल प्रेस टाइम्स, ब्यूरो।
सिंगरौली। एनसीएल द्वारा आयोजित मेगा समर कैंप “आरोहण” का छठा संस्करण उमंग और उल्लास के साथ चल रहा है। एक माह की अवधि तक चलने वाले आरोहण कैंप में 6-14 वर्ष की आयु के बच्चों और युवाओं की प्रतिभा को नयी दिशा मिल रही है। एनसीएल मुख्यालय सहित सभी क्षेत्रों और इकाइयों में “आरोहण 2025” का भव्य आयोजन हो रहा है, जिसमें 4500 से अधिक प्रतिभागियों को 138 कुशल प्रशिक्षकों द्वारा निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है। कैंप के दौरान बैडमिंटन, एथलेटिक्स, टेबल टेनिस, कबड्डी, वॉलीबाल, फुटबॉल, क्रिकेट, नृत्य, संगीत (गायन और वादन), पेंटिंग, जूडो-कराटे, स्विमिंग, बॉक्सिंग, स्केटिंग सहित विभिन्न विधाओं में निपुण किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त प्रतिभागियों की ऊर्जा को बनाए रखने के लिए पौष्टिक भोजन की व्यवस्था भी की गई है, जो इस कैंप को और भी खास बनाती है। एनसीएल द्वारा आयोजित “आरोहण” समर कैंप स्थानीय क्षेत्र के बच्चों और युवाओं को डिजिटल गैजेट्स की दुनिया से दूर लाकर खेल, कला और रचनात्मकता के रंगों से सराबोर कर रहा है। यह कैंप उन्हें न केवल नए दोस्त बनाने और मस्ती करने का अवसर दे रहा है, बल्कि इस दौरान आयोजित विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से उनके शारीरिक और मानसिक विकास को नयी दिशा मिल रही है। गौरतलब है कि एनसीएल प्रत्येक वर्ष गर्मी की छुट्टियों में बच्चों और युवाओं के सर्वांगीण विकास के लिए “आरोहण” समर कैंप का आयोजन करता है। इस वर्ष एनसीएल द्वारा “आरोहण 2025” का शुभारंभ 16 मई, 2025 को किया गया था।

