रवि आनंद बने जामताड़ा डीसी, ग्रहण किया पदभार

राजकुमार मंडल
नेशनल प्रेस टाइम्स ब्यूरो, जामताड़ा (झा०खं०), झारखण्ड सरकार की ओर से, बीते सोमवार की शाम अधिसूचना जारी कर 20 आईएएस अधिकारियों का तबादला किया है। जिसके आधार पर जामताड़ा के नये डीसी के रूप में रवि आनंद ने योगदान किया। उन्होंने मंगलवार की दोपहर मे वर्तमान डीसी कुमुद सहाय से प्रभार ग्रहण किया। प्रभार ग्रहण के मौके पर उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि सरकार के योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाना उनकी प्राथमिकता प्रयास रहेगी। इसके अलावे उन्होंने अपनी प्राथमिकता बताते हुए कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य एवं महिला सशक्तिकरण में अच्छी से काम करना, महिलाओं को योजनाओं से जोड़ना, उन्होंने कहा कि पूर्व के डीसी ने जिन कामों का आगाज किया है, उन कार्यों को आगे तक ले जाना और जामताड़ा को एक विकसित जिला के रूप में विकसित करने की दिशा में प्रयास जारी रहेगा। पदभार ग्रहण के मौके पर डीडीसी निरंजन कुमार, एसी पूनम कच्छप, एसडीएम अनंत कुमार, सीओ जामताड़ा अविश्वर मुर्मू, डीसीओ सुजीत कुमार सिंह सहित कई अन्य पदाधिकारी मौके पर मौजूद थे।