बरेली

अवैध खनन के भू माफियाओं पर हो कड़ी कार्रवाई – भाकियू टिकैत 

मंडलीय पंचायत कर आयुक्त को 12 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा 

नेशनल प्रेस टाइम ,ब्यूरो

बरेली। भारतीय किसान यूनियन टिकैत के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने पंडित गोविंद बल्लभ पंत पार्क में मंडलीय पंचायत करते हुए आयुक्त को 12 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। भारतीय किसान यूनियन टिकैत की मंडलीय पंचायत को संबोधित करते हुए मंडल अध्यक्ष सतविंदर सिंह काहलो ने कहा कि यदि ज्ञापन पर कार्रवाई नहीं हुई तब अगली रणनीति तय कर अपनी ताकत का एहसास कराया जाएगा। भारतीय किसान यूनियन के जनपद बरेली, शाहजहांपुर, बदायूं, पीलीभीत से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और पदाधिकारी ने हिस्सा लिया।बारह सूत्रीय ज्ञापन में प्रमुख रूप से चीनी मिलों द्वारा गन्ना का बकाया शीघ्र भुगतान किया जाए, विद्युत की अवैध कटौती शीघ्र बंद हो तथा जर्जर लाइन शीघ्र बदली जाएं। ग्रामीण क्षेत्रों में 18 घंटे बिजली दी जाए। बिजली के निजीकरण पर अभिलंब रोक लगाई जाए। घुमंतू पशुओं को पकड़वाकर गौशाला में भेजा जाए प्रत्येक न्याय पंचायत स्तर पर गौशाला बनवाईं जाएं। जनपद पीलीभीत टाइगर रिजर्व क्षेत्र से बाघ निकलकर किसानों के खेतों और गांव में घूम रहे हैं किसानों पर हमला बोल रहे हैं मृतक आश्रित किसानों को 25 लख रुपए का मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को योग्यता अनुसार सरकारी नौकरी दी जाए। लागत को देखते हुए धान का समर्थन मूल्य तीन हजार रुपए प्रति कुंतल किया जाए तथा मानक 17 से बढ़कर 22 प्रतिशत किया जाए। नहरों की सफाई शीघ्र कराई जाए। मंडल की समस्त साधन सहकारी समितियां पर डीएपी, एनपी के, यूरिया प्रचुर मात्रा में उपलब्ध कराई जाए।प्राइवेट उर्वरक विक्रेताओं द्वारा भारी पैमाने पर नकली कीटनाशक दवाइयां एवं रासायनिक उर्वरक बिक्री की जा रही हैं शीघ्र कठोर कार्रवाई की जाए। मंडल में पात्र व्यक्तियों से ही सर्वे कराकर प्रधानमंत्री आवास और शौचालय बनवाए जाएं। मंडल के चारों जनपदों में खनन माफिया हावी हैं अवैध खनन पर रोक लगाई जाए और कड़ी कार्रवाई की जाए। मंडी समितियां में बने कृषक विश्रामगृह भवन की साज सज्जा और उचित प्रबंध किया जाएं आदि मांगे सामिल हैं। गोविंद बल्लभ पंत पार्क में मंडलीय पंचायत के उपरांत नारा लगाते हुए किसान यूनियन के कार्यकर्ता और पदाधिकारी आयुक्त कार्यालय पहुंचे और ज्ञापन दिया। आयुक्त कार्यालय में आयुक्त से वार्ता कर समस्या के समाधान की अपील की। ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से प्रदेश महासचिव चौधरी शिशुपाल सिंह, प्रदेश प्रमुख महामंत्री विजेंद्र सिंह यादव, जिला मीडिया प्रभारी अमित तोमर, जिला अध्यक्ष बरेली चौधरी सोमवीर सिंह, पीलीभीत वेद प्रकाश शर्मा, बदायूं रामाशंकर शंखधार, शाहजहांपुर अनिल सिंह यादव, पीलीभीत गुरदीप सिंह गोगी, युवा मंडल अध्यक्ष दिनेश कुमार आदि कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित रहे। मंडलीय पंचायत का संचालन जिला महासचिव चौधरी सत्येंद्र सिंह तोमर ने किया। अध्यक्षता करते हुए राजेंद्र सिंह ने सभी का आभार प्रकट कर पंचायत के समापन की घोषणा की

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button