सरकारी चकरोड़ पर मिट्टी डालकर रास्ता किया बंद, किसानों ने लगाई न्याय की गुहार

नेशनल प्रेस टाइम्स ब्यूरो।
चौसाना। ग्राम टोडा के किसानों की कृषि भूमि पर जाने वाला सरकारी चकरोड़ अवैध रूप से बंद कर दिया गया है। ग्रामवासी अरविंद पुत्र सहेन्द्र ने पुलिस चौकी चौसाना में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि ग्राम गंगारामपुर खेड़की में स्थित उसकी कृषि भूमि पर जाने वाले चकरोड़ पर विपक्षी नरेश पुत्र हजारी, बिजेंद्र पुत्र नरेश और रविंद्र पुत्र नरेश (निवासी गंगारामपुर खेड़की) ने जबरन मिट्टी डालकर रास्ता बंद कर दिया है। अरविंद ने बताया कि उसने विरोध किया तो विपक्षियों ने गाली-गलौज भी की और मिट्टी डालना नहीं रोका। इससे उसके खेत पर पहुंचने का रास्ता पूरी तरह अवरुद्ध हो गया है। इससे पहले भी कर चुके हैं शिकायत प्रकरण को लेकर यह पहली शिकायत नहीं है। इससे पूर्व भी ग्राम टोडा निवासी योगेंद्र पुत्र चोप सिंह ने 21 मई को पुलिस चौकी चौसाना में इसी मामले को लेकर शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई न होने से विपक्षियों का हौसला और बढ़ गया है। किसानों ने प्रशासन से मांग की है कि तत्काल प्रभाव से चकरोड़ से मिट्टी हटवाकर रास्ता बहाल कराया जाए और दोषियों के विरुद्ध उचित कार्रवाई की जाए।