चाचा नेहरू पार्क में स्थापित स्वामी विवेकानन्द की प्रतिमा का विधानसभा अध्यक्ष ने किया अनावरण

स्वामी विवेकानंद जी के सद्गुणों एवं सद्कर्मों से प्रेरणा लेकर देश को विकसित भारत बनाने में युवा अपना योगदान दें: विधानसभा अध्यक्ष
नेशनल प्रेस टाइम्स, ब्यूरो।
सिंगरौली। हम सभी के लिए गौरव की बात है कि हम स्वामी विवेकानंद जी की मूर्ति का अनावरण कर उनका स्मरण कर रहे। हमारा देश राजा महराजो का देश रहा है फिर भी हम ने उनके सद्कर्मों एवं उनके सद्गुणों की पूजा की है । हमें हमेशा उन्हें एवं उनके सद्कर्मों का स्मरण करना चाहिए है साथ ही उनके सद्गुणों को अपने जीवन में अपनाना चाहिए है। स्वामी विवेकानंद जी के व्यक्तिव की पूरी दुनिया प्रशंसा करती है एवं उनके कर्मों से प्रेरणा लेती है। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि प्रतिमा की स्थापना महज़ एक कार्यक्रम नहीं है बल्कि उनके जीवन से प्रेरणा पाने का एक अवसर है । उन्होंने प्रशासन एवं जनता से अपील करते हुयें कहा कि स्वामी विवेकानंद जी की जन्म एवं पूर्णिया तिथि को एक बड़ी अवसर की तरह मनाए ताकि समाज को उनके जीवन को जानने एवं उससे सीख लेने का अवसर मिले। श्री तोमर ने कहा कि शिकागो के धर्म सम्मेलन में विवेकानंद जी द्वारा रखे गए हिंदुत्व जीवन के विचारों से नव जवानों को प्रेरणा लेने चाहिए और उनके विचारधारा पर चलकर इस देश को 2047 तक विकसित भारत बनने की पहल में अपना संपूर्ण योगदान देना चाहिए। विदित हो कि नगर पालिक निगम सिंगरौली के वार्ड क्रमांक 40 में स्थित सर्किट हाउस चौराहा के प्रांगण में स्वामी विवेकानंद जी के मूर्ति अनावरण कार्यक्रम का आयोजन विधान सभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर के मुख्य अतिथि में एवं राधा सिंह राज्य मंत्री म.प्र.शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ,विशिष्ट अतिथि में डॉ. राजेश मिश्र सांसद लोकसभा क्षेत्र सीधी सिंगरौली, रामनिवास शाह विधायक सिंगरौली, रानी अग्रवाल महापौर न.पा. नि. सिंगरौली , कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला, पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री , दिलीप शाह अध्यक्ष सिंगरौली विकास प्राधिकरण, देवेश पाण्डेय अध्यक्ष न.पा.नि.सिंगरौली, भाजपा जिला अध्यक्ष सुंदरलाल शाह के गरिमामय उपस्थिति में विधिवत पूजा अर्चन कर स्वामी विवेकानंद जी के मूर्ति का अनावरण किया गया। अनावरण समारोह के दौरान राज्य मंत्री राधा सिंह एवं सीधी सिंगरौली सांसद डॉ. राजेश मिश्र, विधायक सिंगरौली रामनिवास शाह सहित महापौर रानी अग्रवाल ने अपने अपने उद्बोधनों में स्वामी विवेकानंद जी के उपदेशों से अवगत कराया। कार्यक्रम के दौरान नगर निगम आयुक्त डी के शर्मा, पूर्व विधायक सुभाष वर्मा, पूर्व महापौर प्रेमवती खेरवार, पूर्व प्राधिकरण अध्यक्ष गिरीश द्विवेदी, पूर्व उपाध्यक्ष प्राधिकरण नरेश शाह, पार्षद श्रीमती सीमा जायसवाल, भारतेंदु पांडे, सहित मेयर इन काउंसिल के सदस्य एवं पार्षद गण वरिष्ठ समाज सेवी गण उपस्थित रहे।