राष्ट्रीय फोरेंसिक विज्ञान विश्वविद्यालय की टीम ने वन स्टॉप सेंटर बालाघाट का किया निरीक्षण

निर्भया फंडिंग और सेवा प्रभावशीलता का लिया जायज़ा
नेशनल प्रेस टाइम्स,ब्यूरो
बालाघाट(म0प्र0) : भारत सरकार के निर्देशन में राष्ट्रीय फोरेंसिक विज्ञान विश्वविद्यालय गुजरात की टीम द्वारा मंगलवार को बालाघाट जिले के वन स्टॉप सेंटर का निरीक्षण किया गया। वन स्टॉप सेंटर प्रशासक सुश्री रचना चौधरी ने बताया कि यह निरीक्षण निर्भया फंडिंग एवं वन स्टॉप सेंटर के कार्य संचालन की समीक्षा के उद्देश्य से किया गया। टीम में शामिल रिसर्च ऑफिसर श्रीमती सांभवी राज एवं श्रीमती रिनी राय ने क्षेत्रीय भ्रमण के अंतर्गत प्रदेश के पाँच जिलों में यह अध्ययन किया गया जिनमें बालाघाट भी शामिल है। निरीक्षण के दौरान रिसर्च अधिकारियों ने वन स्टॉप सेंटर बालाघाट से सेवाएं प्राप्त कर चुकी लगभग 40 महिलाओं से संवाद कर सेवाओं की गुणवत्ता एवं प्रभावशीलता का प्रत्यक्ष मूल्यांकन किया। साथ ही, सेंटर में उपलब्ध व्यवस्थाओं का गहन अवलोकन किया गया।
निरीक्षण जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती दीपमाला मंगोदिया के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ, जिसमें वन स्टॉप सेंटर की प्रशासक सुश्री रचना चौधरी तथा समस्त स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे। निरीक्षण के दौरान वन स्टॉप सेंटर द्वारा दी जा रही सहायता, काउंसलिंग, पुलिस सहायता, विधिक सलाह, अस्थायी आश्रय आदि सेवाओं की सराहना की गई। इस अवसर पर टीम ने बालाघाट में पीड़ित महिलाओं के पुनर्वास और सशक्तिकरण की दिशा में किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा करते हुए इसे अनुकरणीय पहल बताया।