ग्राम सचिवालय की जमीन विवाद:अमरोहा में किसान ने भवन पर पोता काला रंग, कहा- जमीन के बदले वादा पूरा नहीं हुआ

नेशनल प्रेस टाइम्स, ब्यूरोl
अमरोहा, हसनपुर l अमरोहा के गंगेश्वरी ब्लॉक की ग्राम पंचायत दौलतपुर कला में एक अनोखा मामला सामने आया है। ग्राम निवासी सफीक ने ग्राम सचिवालय पर काला रंग पोत दिया है। सफीक का कहना है कि 4 साल पहले उनकी निजी जमीन पर ग्राम सचिवालय बनाया गया था। उस समय ग्राम प्रधान और सचिव ने उन्हें दोगुनी जमीन देने का वादा किया था। लेकिन अब तक यह वादा पूरा नहीं हुआ है। ग्राम प्रधान बाला सैनी ने बताया कि सचिवालय के लिए ग्राम समाज की भूमि कम पड़ रही थी। अधिकारियों का भवन जल्द बनाने का दबाव था। इसलिए सफीक की जमीन ली गई थी। एसडीएम विभा श्रीवास्तव ने कहा कि सफीक की जमीन सहमति से ली गई थी। लेकिन उन्हें सचिवालय पर काला रंग नहीं पोतना चाहिए था। मामले की जांच कर दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उल्लेखनीय है कि यह ग्राम सचिवालय 2022 में लगभग 14 लाख रुपये की लागत से बनाया गया था। सफीक ने कई बार शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इसलिए उन्होंने यह कदम उठाया है।