गाजियाबाद
7 स्वर्ण पदक और 3 रजत पदक किये हासिल।

नेशनल प्रेस टाइम्स, ब्यूरो।
गाजियाबाद। अवनि चौधरी और सूर्या चौधरी नें सदरपुर गांव का नाम रोशन किया 22वीं ओपन नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप 2025 उत्तर प्रदेश के कानपूर में 24-25 मई 2025 को आयोजित की गयी। यह चैंपियनशिप बार एसोसिएशन हॉल, कर्ट कंपनी फाउंडेशन, सिविल लाइन्स, कानपुर में हुई प्रतियोगिता में गाजियाबाद मार्शल आर्ट आकेडमी के खिलाडियो का रहा दबदबा, प्रतियोगिता मे गाजियाबाद मार्शल आर्ट आकेडमी के 12 खिलाडियो ने भाग लिया, अवनि चौधरी,जिया मखाना,जानवी यादव,दक्ष सेहरावत,अर्णव सेहरावत,वंश शर्मा,अखिल भदौरिय, ने स्वर्ण पदक और सूर्य चौधरी,विराट डबास,रूद्र त्यागी,माहि शिवाच,जैनब चौहान,आदि ने रजत पदक हासिल किया,कोच परवीन शर्मा, मैनेजरे अमित पासवान आदि थे

