दिगम्बर जैन इंटर कॉलेज बड़ौत में समर कैंप के सातवें दिन योग, कंप्यूटर और खेल गतिविधियों की धूम

छात्र-छात्राओं ने ताड़ासन, कपालभांति जैसे योगाभ्यास किए; कंप्यूटर शिक्षा और खेलों के महत्व पर भी चर्चा
नेशनल प्रेस टाइम्स,ब्यूरो।
बड़ौत/बागपत : दिगम्बर जैन इंटर कॉलेज, बड़ौत में चल रहे समर कैंप के सातवें दिन विद्यार्थियों ने विभिन्न रचनात्मक और शारीरिक गतिविधियों में उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस अवसर पर योग प्रशिक्षक मुकेश गुप्ता ने छात्र-छात्राओं को ताड़ासन, भुजंगासन, कपालभांति और अनुलोम-विलोम जैसे योगासन कराए और योग को जीवन का आवश्यक हिस्सा बनाने पर बल दिया। योगाभ्यास के बाद मुकेश गुप्ता ने छात्रों को कंप्यूटर की बुनियादी जानकारी दी और बताया कि आज के दौर में कंप्यूटर न केवल एक कौशल है, बल्कि जीवन का अभिन्न अंग बन चुका है। उन्होंने छात्रों को ई-मेल, इंटरनेट, टाइपिंग, और बेसिक सॉफ्टवेयर के उपयोग की जानकारी देकर डिजिटल साक्षरता को बढ़ावा दिया। खेलकूद प्रतियोगिता भी कैंप का एक महत्वपूर्ण हिस्सा रही। मुकेश गुप्ता ने खेलों को जीवन में आत्मविश्वास, अनुशासन और टीम वर्क का माध्यम बताया और कहा कि “खेल न केवल शरीर को स्वस्थ रखते हैं, बल्कि मानसिक संतुलन भी प्रदान करते हैं।” इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य योगेंद्र कुमार वर्मा ने छात्रों को प्रेरणादायक बातें बताईं। उन्होंने कहा, “गर्मी की छुट्टियों का सदुपयोग करते हुए छात्र इस कैंप के माध्यम से अपने व्यक्तित्व को निखारें और आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ें।” कार्यक्रम को सफल बनाने में दिनेश जैन, ललित जैन, आकाश जैन, अजयराज शर्मा और सचिन जैन सहित अन्य शिक्षकों एवं सहयोगियों का विशेष योगदान रहा। सभी ने मिलकर छात्रों को एक सकारात्मक और प्रेरणादायक वातावरण प्रदान किया।
समर कैंप की गतिविधियाँ आगामी दिनों तक जारी रहेंगी, जिनमें संगीत, कला, संवाद कौशल, आत्मरक्षा और करियर गाइडेंस जैसे विषय भी शामिल होंगी।