अमरोहा के सैदनगली में घर से ढाई लाख की चोरी

परिवार बरामदे में सो रहा था, चोर पीछे से घुसे; नगदी और जेवर ले गए
नेशनल प्रेस टाइम्स,ब्यूरो
अमरोहा : सैदनगली थाना क्षेत्र के गांव झुंडी माफी में चोरी की वारदात सामने आई है। राजपाल प्रजापति के घर से चोर एक लाख रुपए की नगदी और डेढ़ लाख के जेवर ले गए। घटना बीती रात की है। राजपाल प्रजापति अपने परिवार के साथ बरामदे में सो रहे थे। इसी दौरान चोर मकान के पीछे से कूमल लगाकर अंदर घुस गए। चोर सेफ अलमारी से सोने का टीका, पेंडिल, पाजेब और एक लाख रुपए की नगदी चुरा ले गए। पीड़ित राजपाल ने बताया कि नगदी भाइयों के बीच चल रहे बंटवारे के लिए रखी थी। सुबह जब परिवार को चोरी का पता चला, तो उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। थानाध्यक्ष दिनेश कुमार शर्मा ने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की है। पीड़ित की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस जल्द ही घटना का खुलासा करने का दावा कर रही है।