359वां उर्स मेला मुरादनगर में शुरूहिंदू अध्यक्ष की परंपरा बनी सौहार्द की मिसाल

नेशनल प्रेस टाइम्स ,ब्यूरो।
मुरादनगर। हजरत मोहम्मद मुराद गाजी की याद में आयोजित 359वां उर्स मेला मुरादनगर के ईदगाह रोड स्थित मेला मैदान में शुरू हो गया है। मेले का उद्घाटन पूर्व विधायक वहाब चौधरी ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में, स्थानीय नागरिक और विभिन्न समुदायों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
मेला कमेटी के अध्यक्ष अमित नेहरा ने बताया कि यह मेला वर्षों से हिंदू-मुस्लिम एकता का प्रतीक बना हुआ है। इसकी अनोखी परंपरा है कि आरंभ से ही मेला कमेटी का अध्यक्ष हिंदू समुदाय से चुना जाता है।
कमेटी के संरक्षक पंडित विनोद मिश्रा ने कहा कि मुरादनगर का उर्स मेला सांप्रदायिक सौहार्द और सामाजिक समरसता का जीवंत उदाहरण है। उन्होंने बताया कि मेले में देशभर के नामचीन कव्वाल सूफियाना कलाम पेश करेंगे। साथ ही, बच्चों और परिवारों के लिए हिंडोले, सर्कस और झूले लगाए गए हैं।
मेले में पारंपरिक व्यंजन भी विशेष आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। हलवा, पराठा और नानखटाई के स्टॉल पर भारी भीड़ देखी गई। इसके अतिरिक्त, बच्चों के लिए खिलौनों और मनोरंजक खेलों की दुकानें भी सजाई गई हैं।