मध्य प्रदेश

बालाघाट पुलिस  ने CEIR पोर्टल की मदद से ढूंढ निकाले 155 गुमशुदा मोबाइल फ़ोन

नेशनल प्रेस टाइम्स, ब्यूरो

            बालाघाट(म0प्र0) : बालाघाट पुलिस की साइबर सेल ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए मोबाइल फोन गुम आवेदनों की जांच कर एवं CEIR (Central Equipment Identity Register) पोर्टल की मदद से *155 गुम हुए मोबाइल फोन*  सफलतापूर्वक खोज निकाले हैं। इन मोबाइलों की कुल *अनुमानित कीमत लगभग ₹23 लाख 25 हजार रुपये*  है। 

 मोबाइल फोन उनके असली मालिकों को लौटाए गए, जिससे आवेदकों के चेहरों पर फिर से मुस्कान लौट आई । कई लोगों के लिए ये मोबाइल न केवल संचार का साधन थे, बल्कि पढ़ाई, व्यवसाय और निजी जीवन से जुड़ी अहम जानकारियों का आधार भी थे।

इस सफलता में पुलिस अधीक्षक नगेंद्र सिंह के मार्गदर्शन, जिला साइबर सेल की तकनीकी मदद और थानों की लगातार मेहनत का बड़ा योगदान रहा।आयोजित कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक नगेंद्र सिंह ने आवेदकों को उनके फोन लौटाए और उन्हें शुभकामनाएँ दीं।

         पुलिस अधीक्षक  नगेंद्र सिंह ने कहा:- “CEIR पोर्टल आधुनिक तकनीक का उपयोग कर गुम मोबाइल खोजने का एक प्रभावी माध्यम है। बालाघाट पुलिस तकनीक और सेवा के समन्वय से आमजन को राहत पहुँचाने का निरंतर प्रयास कर रही है। यह सफलता हमारी टीम की सतर्कता और जनता के सहयोग का नतीजा है। हम न केवल मोबाइल लौटा रहे हैं, बल्कि लोगों की उम्मीदें और भरोसा भी वापस ला रहे हैं।”

CEIR पोर्टल से मोबाइल खोजने की आसान प्रक्रिया

यदि किसी नागरिक का मोबाइल फोन खो गया है या चोरी हो गया है, तो वह निम्न आसान चरणों से शिकायत दर्ज कर सकता है:

1. नजदीकी थाने में जाकर मोबाइल गुम होने की शिकायत दर्ज कराएं।

2. मोबाइल का IMEI नंबर (बिल/बॉक्स पर लिखा होता है) अपने पास रखें।

3. https://ceir.gov.in पर जाएं।

4. “Block Stolen/Lost Mobile” विकल्प चुनें और मांगी गई जानकारी भरें।

5. आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें और फॉर्म सबमिट करें।

6. मोबाइल ब्लॉक हो जाएगा, जिससे उसका दुरुपयोग नहीं हो सकेगा।

7. मोबाइल मिल जाने पर “Unblock Found Mobile” के विकल्प से पुनः चालू कराया जा सकता है।

जनता से अपील

बालाघाट पुलिस सभी नागरिकों से निवेदन करती है कि मोबाइल गुम होने की स्थिति में घबराएं नहीं। तुरंत थाना जाकर रिपोर्ट दर्ज कराएं और CEIR पोर्टल के माध्यम से शिकायत करें। यह प्रक्रिया सरल, सुरक्षित और पूरी तरह निशुल्क है।

CEIR पोर्टल का लिंक: https://ceir.gov.in

उल्लेखनीय भूमिकाः-* प्रभारी सायबर सेल , प्रआर. शोभेन्द्र ढहरवाल, आर. बलिराम यादव, आर. प्रदीप पुट्टे,  आर. पदम सिंह उइके, मआर. मेघा पाण्डेय, मआर. चांदनी शाडिल्य, मआर. शिखा मिसारे । 

गुम मोबाईलों को ढूढं निकालने एवं थानों से समन्वय में आर. जय भगत एवं आर. सुभाष देवासे की विशेष भूमिका रही ।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button