भारतीय किसान यूनियन (भानु) ने किया संगठन का विस्तार, युवा नेतृत्व को मिली जिम्मेदारी

नेशनल प्रेस टाइम्स,ब्यूरो।
मुरादनगर। भारतीय किसान यूनियन (भानु) ने मुरादनगर में आयोजित एक बैठक में संगठन का विस्तार करते हुए युवा चेहरों को जिम्मेदारी सौंपी। आकाश त्यागी को युवा जिला अध्यक्ष, कन्हैया त्यागी को युवा जिला महासचिव और इरफान ठेकेदार को युवा जिला प्रभारी नियुक्त किया गया है।
कार्यक्रम में संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे। बैठक की अध्यक्षता कर रहे युवा मुख्य राष्ट्रीय महासचिव विनीत त्यागी ने नव-नियुक्त पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि युवा नेतृत्व संगठन को नई ऊर्जा देगा और किसान हितों की आवाज़ को और प्रभावशाली तरीके से उठाएगा।
नव-नियुक्त पदाधिकारियों ने संगठन के प्रति आभार जताते हुए कहा कि वे किसान हितों की आवाज़ को हर मंच तक पहुंचाएंगे और संगठन को गांव-गांव तक मजबूत करेंगे।
इस अवसर पर गौरव त्यागी, दुष्यंत त्यागी, फिरोज खान सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।