सेंट एंजेल्स में चल रहे समर कैंप में बच्चों ने सीखी स्केटिंग

नेशनल प्रेस टाइम्स,ब्यूरो
बागपत। सेंट एंजेल्स पब्लिक स्कूल में चल रहे समर कैम्प के तीसरे दिन आज स्कूल के छात्र-छात्राओं ने स्केटिंग, मार्शल आर्ट, पूल पार्टी, फुटबाल, वॉलीबॉल, फन गेम्स इत्यादि विभिन्न प्रकार की खेल एवं मनोरंजनात्मक गतिविधियों में प्रतिभाग किया एवं उनका जमकर लुत्फ उठाया।
इस अवसर पर स्कूल प्रबन्धक अजय गोयल ने बताया कि इस प्रकार की खेल एवं मनोरंजक गतिविधियों में प्रतिभाग करने से बच्चे तनावमुक्त रहते हैं एवं शारीरिक व मानसिक रूप से संतुलित बने रहते है। समर कैम्प में मनन, लविश, युग, यश, अस्तित्व, अवयुक्त, अरनव, अविराज, कार्तिक, असद, सिद्धि, तुष्टि, अरनव, अंश, श्रेय, विशाल, ओम, आरव, देव, अंशुमन, हर्ष, अवि, भावुक, शुक्रान्त, समीर दक्ष, काव्या, विवान, स्पर्श, आराध्या, माधव,अवनि, चिराग, माही, रूही, तुलसी, अनाया, आराध्या, अविका, नक्ष, मयंक, साक्षी, विराट, वेदांशी, युवराज, उत्सव आदि छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर बबलेश, आदित्य, अजीत, राजीव, उमा, ऋतु, शालू, गीता, फिजा, वैशाली, सुमन, निधि, रीना, ज्योति आदि शिक्षक व शिक्षिकाओं का सहयोग रहा।