राजकीय कॉलेज में हुआ स्वच्छ पर्यावरण- स्वस्थ जीवन कार्यक्रम का आयोजन

नेशनल प्रेस टाइम्स,ब्यूरो
बागपत। राजकीय कन्या इंटर कॉलेज बागपत में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश लखनऊ के तत्वाधान में स्वच्छ पर्यावरण व स्वस्थ जीवन के विषय से संबंधित कार्यक्रम हुआ।
कार्यक्रम की शुरुआत बाल संरक्षण अधिकारी रेखा चौहान, एसएचओ कोतवाली प्रभारी सीमा तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के वरिष्ठ डॉक्टर मोनिका सिंह व जिला समन्वयक व विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉक्टर प्रीति शर्मा द्वारा सरस्वती माता के समक्ष माल्यार्पण कर की गई। कार्यक्रम में सभी आए हुए अतिथियों द्वारा छात्राओं को स्वच्छ पर्यावरण तथा स्वस्थ जीवन के बारे में बताया गया तथा कैसे अपने पर्यावरण को स्वच्छ बनाया जाए तथा कैसे अपने जीवन को स्वस्थ बनाए जाए, इन सभी विषयक जानकारी दी गई। कोतवाली बप्रभारी द्वारा छात्राओं को साइबर सुरक्षा के विषय में भी बताया गया कि अपने आप को सुरक्षित कैसे रखें तथा कोई परेशानी होने पर पुलिस की मदद कैसे ली जाए ,इन सभी बातों पर भी छात्रों को विस्तार से बताया गया। कार्यक्रम में छात्राओं द्वारा पोस्टर प्रतियोगिता, क्विज प्रतियोगिता तथा निबंध प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता कराई गई जिनमें प्रथम ,द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त छात्राओं को प्रतीक चिन्ह व धनराशि देकर सम्मानित किया गया। सभी आए अतिथियों का सम्मान प्रतीक देकर स्वागत किया गया। मंच संचालन विद्यालय की अध्यापिका छवि श्रीवास्तव द्वारा किया गया। उक्त कार्यक्रम में हुकम सिंह , कविता, विशाल धीमान ,रोहित,बाबूराम आदि का सहयोग रहा।