
तपती धूप 2100 महिलाएं 1100 पुरुष 3 किलोमीटर लंबी कतार 9 किलोमीटर पैदल चलकर पहुंचे मोरिंडा धाम
नेशनल प्रेस टाइम, ब्यूरो।
झुंझुनूं गुढ़ागौड़जी। चंवरा किशोरपुरा सीमा पर स्थित पलटूदास अखाड़े के पंचमुखी बालाजी मंदिर पर 5 जून को लगने वाले गंगा दशहरे मेले को लेकर बुधवार को ऐतिहासिक कलश यात्रा निकाली गई। सुबह चंवरा के ठाकुर जी मंदिर से शुरू हुई कलश यात्रा चौफूल्या से पोंख सड़क से किशोरपुरा गांव से होते हुए मोरिंडा रोड़ से पलटूदास अखाड़ा पहुंची। तपती धूप भीषण गर्मी में लगभग 2100 महिलाओं ने सिर पर कलश रखकर 9 किलोमीटर पैदल यात्रा की। कई महिलाओं ने तो नंगे पैर भी यात्रा में भाग लिया। यात्रा में पुरुषों की संख्या में भी कोई कमी नहीं थी। कलश यात्रा का जगह-जगह ग्रामीणों द्वारा स्वागत किया गया। सेवाभावी लोगों ने यात्रियों की भरपूर सेवा का पुण्य कमाया। बताया जाता है कि पलटूदास अखाड़े में मेले और कलश यात्रा की शुरुआत वर्ष 2012 में की गई थी। आसपास के इलाके में इस कलश यात्रा की जोर शोर से चर्चाएं रहती है। यात्रा पलटूदास अखाड़ा पहुंचने के बाद श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया। व्यास पीठ की पूजा कर यजमानों और भामाशाहों और सेवाभावी लोगों का सम्मान किया गया। कथा प्रतिदिन दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक सुनाई जाएगी। इस अवसर पर आश्रम के महंत रघुनाथ दास महाराज, जगदीशानंद महाराज सुशीलिया आश्रम गुढा, दीपक दास वृंदावन, फेरन दास महाराज, कालूदास महाराज, सुरेश मीणा किशोरपुरा, मंदिर कमेटी के अध्यक्ष गजराज सिंह शेखावत चंवरा, डॉ सांवर मल सैनी, शीशराम रावत, जगदीश प्रसाद शर्मा, रामनिवास सैनी, शंभू दयाल सैनी, नत्थूराम सैनी, इंद्र सिंह पोंख, राधेश्याम कुमावत, सांवरमल गुर्जर ककराना, राधेश्याम सैनी, केके सैनी, बाबूलाल, हनुमान गुर्जर भंडारी, मदनलाल खादरा, सांवरमल मीणा, प्रकाश मीणा गुड़ा, सुमित कुमावत, मक्खन शर्मा सिंगनौर, आचार्य अमन पांडेय, धवल कुमार बीछवाल, रामावतार मीणा, लक्ष्मण, विकास मीणा सहित काफी संख्या में महिला एवं पुरुष मौजूद रहे।