मोदीनगर

फाइनेंस कंपनी की कर्ज़ वसूली से प्रताड़ित, महिला ने दबाव के चलते किया आत्महत्या का प्रयास।


नेशनल प्रेस टाइम्स ,ब्यूरो।

मोदीनगर : मोदीनगर क्षेत्र के बेगमाबाद निवासी बिनेश कुमार ने मुख्यमंत्री को प्रेषित एक पत्र में गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा है कि एक माइक्रोफाइनेंस कंपनी की महिला कर्मचारी एवं उसके सहयोगी ने उनकी पत्नी को मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया, जिसके चलते उन्होंने ज़हर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया।प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीड़ित महिला ने एक वर्ष पूर्व महिला स्वयं सहायता समूह के अंतर्गत फाइनेंस कंपनी से लगभग 65000/- का ऋण लिया था, जिसकी किस्तें वह नियमित रूप से चुका रही थीं। कुछ माह पूर्व बीमारी के कारण उनके उपचार पर भारी खर्च हुआ, जिससे वे कुछ समय के लिए किस्त चुकाने में असमर्थ रहीं।
पीड़िता के पति आरोप का है कि मंगलवार को फाइनेंस कंपनी की कर्मचारी दीपाली एक युवक के साथ महिला के घर पहुंची और वसूली के लिए कथित रूप से अभद्र भाषा का प्रयोग किया तथा गाली-गलौच करते हुए धमकी दी कि यदि रकम नहीं चुकाई गई, तो घर का सामान जब्त कर लिया जाएगा। पीड़िता द्वारा कुछ समय की मांग करने पर भी दोनों व्यक्ति अड़े रहे और कथित रूप से हाथापाई तक की। पीड़िता के पति के अनुसार, इस मानसिक तनाव से परेशान होकर  महिला ने घर में रखा कोई जहरीला पदार्थ खा लिया, जिससे उनकी हालत गंभीर हो गई। उन्हें तुरंत हरदेव अस्पताल, ले जाया गया, जहां वे फिलहाल आईसीयू में भर्ती हैं। परिजनों ने जनसुनवाई पोर्टल पर मुख्यमंत्री से मांग की है कि फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाए और इस तरह की अवैध उधारी वसूली के धंधे पर रोक लगाई जाए, जो गरीब और ज़रूरतमंद लोगों का शोषण कर रहे हैं।

 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button