सिंगरौली

बलियरी के रेण नदी में फिर शुरू हुआ अवैध रेत कारोबार, प्रशासन की निष्क्रियता बनी खतरे की घंटी….

नेशनल प्रेस टाइम्स, ब्यूरो।

 सिंगरौली । जिला सिंगरौली में एक बार फिर अवैध रेत के कारोबार ने रफ्तार पकड़ ली है। विशेष रूप से बैढ़न थाना क्षेत्र अंतर्गत वार्ड क्रमांक 38 के तुलसी वार्ड बलियरी स्थित रेण नदी में रात के अंधेरे में रेत चोरों का नेटवर्क फिर सक्रिय हो गया है। सूत्रों के मुताबिक, रोजाना रात 8 बजे से सुबह 8 बजे तक अवैध रेत का उत्खनन और परिवहन धड़ल्ले से किया जा रहा है, जिसमें 15 से 20 ट्रैक्टर संलिप्त हैं।

प्रशासन व्यस्त, रेत माफिया मस्त…

जहां एक ओर सिंगरौली जिला प्रशासन “सिंगरौली महोत्सव” जैसे सांस्कृतिक आयोजनों में व्यस्त है, वहीं दूसरी ओर रेत माफिया इस प्रशासनिक व्यस्तता का भरपूर फायदा उठाकर अवैध धंधे को अंजाम दे रहे हैं। पुलिस और खनिज विभाग की सुस्त कार्यशैली ने इन माफियाओं को खुली छूट दे दी है।

वार्ड 38 के रहवासी त्रस्त, नींद हराम…

पत्रकार की टीम जब सुबह 7:30 बजे जांच के लिए पहुंची, तो रेण नदी किनारे 6 ट्रैक्टर रेत का उत्खनन करते मिले और 4 ट्रैक्टर रेत से लदे हुए रास्ते में मिले। स्थानीय निवासियों ने बताया कि यदि टीम थोड़ी और सुबह 5-6 बजे पहुंचती तो 15 से 20 ट्रैक्टर मिलना तय था। ट्रैक्टरों की रातभर की आवाज और तेज गति ने लोगों की नींद छीन ली है। विरोध करने पर माफिया मारपीट पर उतारू हो जाते हैं, जिससे आम नागरिक भय के साए में जी रहे हैं।

रेत चोरों ने बनाया पुल, खोदी पहाड़ी….

रेत के कारोबारियों की हिम्मत इस कदर बढ़ चुकी है कि उन्होंने मयार नदी पर लगभग 100 मीटर लंबा अस्थायी पुल बना लिया है, जिससे वे रेण नदी तक आसानी से पहुंचकर रेत निकाल सकें। यह पुल पास की पहाड़ी को काटकर बनाया गया है। यदि प्रशासन इस पुल को नष्ट कर दे, तो इस अवैध व्यापार की कमर टूट सकती है।

भविष्य के लिए इकट्ठा की जा रही रेत….

जानकारी के अनुसार रेत माफिया बारिश के मौसम में महंगे दामों पर बेचने के लिए अभी से रेत इकट्ठा कर रहे हैं। अगर प्रशासन तत्काल सख्त कार्रवाई नहीं करता है, तो हजारों ट्रैक्टर रेत गैरकानूनी तरीके से नदी से निकाल ली जाएगी, जिससे शासन को रॉयल्टी के रूप में मिलने वाला लाखों रुपए का राजस्व सीधा नुकसान होगा।

बीते वर्ष भी हुई थी कार्रवाई, फिर भी नहीं सुधरे हालात...

पिछले वर्ष खनिज अधिकारी ए.के. राय द्वारा बड़ी कार्रवाई कर हजारों घन मीटर अवैध रेत जब्त की गई थी, परंतु अब वही हालात दोबारा बनते जा रहे हैं। इससे यह स्पष्ट है कि बिना निरंतर निगरानी और कठोर कार्रवाई के यह अवैध धंधा रुकने वाला नहीं है।

रहवासियों की मांग – तत्काल कार्रवाई करें कलेक्टर व एसपी:

बलियरी के पीड़ित रहवासियों ने पत्रकारो के माध्यम से जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक से आग्रह किया है कि वे रेण नदी में हो रहे इस अवैध उत्खनन पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाएं, अन्यथा भविष्य में कोई गंभीर हादसा भी हो सकता है। अवैध रेत उत्खनन और प्रशासनिक निष्क्रियता के बीच फंसे बलियरी के नागरिक आज न्याय की गुहार लगा रहे हैं। अगर प्रशासन अब भी नहीं जागा, तो न केवल पर्यावरण को नुकसान पहुंचेगा बल्कि सामाजिक शांति भी खतरे में पड़ सकती है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button