विद्युत उपभोक्ताओं की शिकायतों का तुरंत हो समाधान

नेशनल प्रेस टाइम्स,ब्यूरो।
मथुरा। विद्युत आपूर्ति नहीं मिलने से जिले से लगातार शिकायतें उपभोक्ता कर रहे थे। संविदा कर्मी हड़ताल पर होने के चलते फाल्ट को सही होने पर 6 से 8 घंटे तक लग रहे थे। इन्हीं समस्या को लेकर मंगलवार को दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक नीतीश कुमार मथुरा पहुंचे। उन्होंने मुख्य अभियंता राजीव गर्ग के साथ विद्युत व्यवस्था की समीक्षा। वहीं उपभोक्ताओं की शिकायतों में देरी और लापरवाही बरतने वाले विद्युतकर्मियों को निर्देश दिए। प्रबंध निदेशक ने विद्युत निगम के अधिकारियों के साथ औरंगाबाद शहरी एवं ग्रामीण उपकेंद्र का निरीक्षण कर किया। यहां पर चल रहे विद्युत कार्याें की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि बृज की नगरी में विद्युत उपभोक्ताओं को आपूर्ति समय से मिले। उन्होंने ओवर लोड में क्षतिग्रस्त ट्रांसफार्मरों काे जल्द ही बदलने और ट्रांसफार्मरों के आस-पास फेंसिंग जाली लगाने के निर्देश दिए। उपभोक्ताओं की शिकायत में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
प्रबंध निदेशक ने गणेशपुरा और पागल बाबा बिजली घर निर्माण कार्य का निरीक्षण कार्य को 20 जून तक पूर्ण करने के निर्देश दिए। इसके अलावा पागल बाबा एवं गणेशपुरा उपकेंद्रों से मथुरा शहर को स्थायी एवं निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जा सकेगी। दोनों वर्षों की योजना में 8 उपकेंद्रों की क्षमता वृद्वि और अन्य कार्यों का जायजा लिया। सांसद प्रतिनिधि द्वारा दिए सुझावों का मूल्यांकन कर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।