तहसील में दबंग लेखपाल ने अन्नदाता को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा,शिकायत करना पड़ा भारी, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

नेशनल प्रेस टाइम्स ,ब्यूरो।
नोएडा : गौतमबुद्धनगर जनपद के सदर तहसील में एक लेखपाल और एक निजी कर्मचारी ने पाली गांव के किसानों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। किसानों का आरोप है कि उन्हें सिर्फ इसलिए दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया क्योंकि उन्होंने खेत की पैमाइश न करने पर लेखपाल की शिकायत एसडीएम से की थी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
जिलाधिकारी ने मामले की जांच एसडीएम सदर को सौंपी है। एसडीएम सदर चारुल यादव ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो प्रसारित हुआ है, जिसमें सदर तहसील का लेखपाल सुनील और निजी कर्मचारी यतीश कुमार गौड़ कुछ किसानों को दौड़ा रहे हैं और उन्हें भगा रहे हैं। है। उन्होंने बताया कि इसकी जांच की जा रही है और जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।
किसान पक्ष का आरोप है कि लेखपाल सुनील और यतीश कुमार पहले भी लोगों के साथ इस तरह की हरकत कर चुके हैं। कई बार शिकायत के बावजूद भी इन्हें हटाया नहीं गया है। किसानों का कहना है कि अधिकारियों के नाम पर ये लोग तहसील में आने वाले फरियादियों से अवैध वसूली करते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि कई बार शिकायत करने के बावजूद भी प्रशासन ने उनके विरूद्ध कार्रवाई नहीं की।
इस बाबत पूछने पर किसान नेता पवन खटाना ने बताया कि जिला प्रशासन के अधिकारियों से बात की गई है तथा उन्होंने आश्वस्त किया है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि अगर इनके खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो किसान आंदोलन करेंगे।