चीनी मिल संघ के निदेशक बनने पर कृष्णपाल सिंह का हुआ भव्य स्वागत

नेशनल प्रेस टाइम्स,ब्यूरो।
बागपत। उत्तर प्रदेश सहकारी चीनी मिल संघ लखनऊ में निदेशक पद पर निर्वाचित होने के बाद बागपत पहुंचे कृष्णपाल सिंह का भव्य स्वागत किया गया।
गेटवे इंटरनेशनल स्कूल में उनका ढोल नगाड़ो के साथ और फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया गया। गेटवे इंटरनेशनल स्कूल के प्रबंधक कृष्णपाल सिंह को उत्तर प्रदेश सहकारी चीनी मिल संघ लखनऊ में निदेशक के पद पर नियुक्त किया गया। नियुक्ति के बाद प्रथम बार बागपत आगमन पर बुधवार को गेटवे स्कूल में राजपूत विकास समिति के अध्यक्ष सुनील चौहान प्रधान व गेटवे स्कूल के प्रधानाचार्य अमित चौहान के नेतृत्व में ढोल नगाड़ो के साथ उनका स्वागत किया गया। गणमान्य लोगों द्वारा उन्हें मालाएं पहनाकर, बुग्गे देकर व पगड़ी पहनाकर बधाई दी और तालियां बजाकर उनका स्वागत किया। इसके साथ ही गेटवे इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों के द्वारा उनका तिलक कर स्वागत किया गया और बधाई दी। इस दौरान अपनी नियुक्ति पर कृष्णपाल सिंह ने कहा कि उ प्र चीनी मिल संघ के द्वारा जो जिम्मेदारी उन्हे सौंपी गई है वह इसे बखूबी निभाएंगे। किसानों व शुगर मिल के उत्थान के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। इस मौके पर श्रीचौहान अध्यक्ष एसपीआरसी लॉ कॉलेज, भाजपा नेता भूपेंद्र चौहान, चौधरी प्रेमपाल सिंह, भाजपा युवा नेता मोहित चौहान, संजय शर्मा, अजय राणा, प्रतिभा राज, मनोरमा व समस्त स्टाॅफ तथा गणमान्य लोग मौजूद रहे।