गोड्डा
नए पुलिस अधीक्षक के रूप में मुकेश कुमार ने किया पदभार ग्रहण

नेशनल प्रेस टाइम्स,ब्यूरो।
गोड्डा : जिले में नए पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार ने अपना पदभार ग्रहण किया। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार ने निवर्तमान पुलिस अधीक्षक अनिमेष नैथानी से अपना पदभार ग्रहण किया। पदभार ग्रहण करने के पश्चात पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार ने कहा कि जिले को अपराध मुक्त बनाना उनकी प्राथमिकता है। जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र में अपराध से संबंधित आंकड़े होंगे उन सभी अपराधों पर अंकुश लगाना है। सभी प्रकार की मामलों का त्वरित गति से उद्भेदन करना व लंबित मामलों का निपटारा करना भी मेरी प्राथमिकता रहेगी।