राज्यमंत्री के सवाल पर एसएसपी बोले-मथुरा में एमपी से आ रहा गांजा

नेशनल प्रेस टाइम्स,ब्यूरो।
मथुरा। राज्यमंत्री संदीप सिंह के सवाल पर एसएसपी श्लोक कुमार ने जवाब देते कहा कि मथुरा में अधिकतर गांजा मध्य प्रदेश से सप्लाई होता है। हालांकि पुलिस सप्लायरों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। राज्यमंत्री ने पूर्ण अंकुश लगाने के निर्देश दिए हैं। कलेक्ट्रेट सभागार में परियोजनाओं की समीक्षा बैठक के दौरान मंत्री ने यह सवाल पूछा था। एसएसपी ने पुलिस द्वारा की गई विभिन्न कार्रवाईयों के बारे में जानकारी दी। इसमें गुंडा एक्ट, पॉक्सो एक्ट, जिला बदर, अपहरण, लूट, बलात्कार समेत अन्य घटनाएं शामिल हैं। मंत्री ने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, प्रधानमंत्री आवास योजनाएं का हाल जाना। इसके बाद उन्होंने सरकार द्वारा चलाई जा रहीं कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करने के निर्देश दिए। साथ ही कृषि विभाग के अधिकारी से कहा कि फसल बीमा योजना से ज्यादातर किसानों को लाभान्वित करें। वहीं जिलाधिकारी चंद्रप्रकाश सिंह द्वारा चलाए जा रहे प्लास्टिक मुक्त ब्रज की रज अभियान की सराहना की। डीएफओ को निर्देश दिए कि पौधारोपण के साथ-साथ पौधों की सुरक्षा भी सुनिश्चित करें। गोवर्धन विधायक ठा. मेघश्याम सिंह, योगेश चौधरी, ओमप्रकाश सिंह, आकाश अग्रवाल, जिलाध्यक्ष निर्भय पांडेय, महानगर अध्यक्ष हरिशंकर राजू यादव, डीएम चंद्रप्रकाश सिंह, नगर आयुक्त जग प्रवेश, सीडीओ मनीष मीना, डीएफओ रजनी कांत मित्तल आदि मौजूद रहेे।