कैम्प लगाकर विद्युत बकायादारों से वसूली की

एसडीओ विद्युत महरौनी आरपी सिंह के नेतृत्व में चलाया चेकिंग अभियान
नेशनल प्रेस टाइम्स, ब्यूरो।
ललितपुर बानपुर : कस्बा बानपुर में विद्युत विभाग की संयुक्त सात टोलियों की टीम ने कस्बे में विद्युत चैकिंग अभियान चलाया व इस दौरान टीम की नजर अवैध कटिया व बकायेदारों पर रही इस दौरान गांव में अवैध रूप से विद्युत जलाने वालों में हड़कम्प मच गया । इस दौरान विद्युत टीम ने डोर टू डोर कस्बे के विभिन्न मुहल्लों में जाकर विद्युत चैकिंग की व बकायादारों के संयोजन काटे इस अवसर पर ग्रमीणों को प्रेरित किया गया कि वह सभी अपने विद्युत बिल समय पर भरें ताकि गांव की बिजली व्यवस्था सुचारू रूप से चल सके । इस अवसर पर करीब 70 बकायादार उपभोक्ताओं से लगभग 200000 रूपये राजस्व बसूला गया । एसडीओ विद्युत आरपी सिंह ने बताया कि कस्बे में तीन दिन का चैकिंग अभियान प्रस्तावित है जिसका आज पहला दिन है।अगले दो दिन और अभियान को कस्बे में गति दी जायेगी । इस अवसर पर एसडीओ विद्युत आरपी सिंह,अवसर अभियन्ता मनीष वर्मा, अभियन्ता महरौनी हरप्रसाद,अनिल सिंह,अजय सिंह, देवेन्द्र पटेल,महेश रजक, मुकेश,संजय पटेल, राममिलन,केके झां, रज्जू कुशवाहा,कमलेश,कल्लू यादव,अमर सिंह, वृषभान पटेल,विजय गौर, शीतल राजपूत,सुनील कुमार, लल्लू रजक, राहुल चौधरी टीजीटू आदि लाइनमैन और संविदा कर्मी उपस्थित रहे।