ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के द्वारा विधानसभा अध्यक्ष का किया गया सम्मान

नेशनल प्रेस टाइम्स, ब्यूरो।
सिंगरौली। श्रृंगीऋषि की तपोभूमि सिंगरौली जिले को 17 साल पूर्ण होने पर चुनकुमारी स्टेडियम में सिंगरोली महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन जिला प्रशासन के द्वारा किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर जी का आगमन हुआ। 17वे स्थापना दिवस पर सिंगरौली महोत्सव मनाया गया दिनांक 24 से 27 मई तक संगीत संध्या कवि सम्मेलन सांस्कृतिक कार्यक्रम व संगीत संध्या म्यूजिकल नाइट एवं क्रैकर्स शो आदि जैसे कार्यक्रम बड़े-बड़े कलाकारों के द्वारा हुए सिंगरौली जिला की क्षेत्रीय जनता व जनप्रतिनिधियों प्रशासनिक अधिकारियों आदि ने उमंग उत्साह आनंद के साथ कार्यक्रम का भरपूर आनंद लिया जिसमें नरेंद्र सिंह तोमर एवं सिंगरौली क्षेत्र के विधायक रामनिवास शाह तथा पोरसा नगर मंडल के पूर्व अध्यक्ष रामकुमार गुप्ता का सिंगरौली के एनटीपीसी सुर्या भवन में आगमन हुआ।
जिसमें ब्रह्माकुमारीज की ओर से ब्रह्माकुमारीज की क्षेत्रीय संचालिका बीके शोभा दीदी तथा ब्रह्माकुमारीज की अन्य दीदियों अंजू दीदी, सविता दीदी प्रियंका बहन, सरिता बहन ने मध्यप्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर का पगड़ी एवं सॉल श्रीफल तथा स्मृति चिन्ह व ईश्वरीय सौगात देकर उनका स्वागत सम्मान किया। इस अवसर पर प्रशासनिक अधिकारी व क्षेत्रीय नागरिक व कार्यकर्तागण सैकड़ों की संख्या में उपस्थित रहे ।