शहर के नाले नालियो उपंयत्री अपने निगरानी साफ सफाई कराकर पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत करेः आयुक्त

पर्यावरण दिवस से प्रारंभ होने वालेएक पेड़ मॉ के नाम अभियान के तैयारियो की निगमायुक्त ने की समीक्षा
नेशनल प्रेस टाइम्स, ब्यूरो।
सिंगरौली। नगर निगम आयुक्त डी.के शर्मा के द्वारा निगम के अधिकारी सभागार में अधिकारियो के साथ बैठक आयोजित कर पर्यावरण दिवस से प्रारंभ हो रहे एक पेड़ मॉ के नाम अभियान के तैयारियो की विस्तार से समीक्षा करते हुयें निर्देश दिए कि नगरीय क्षेत्र के जिन स्थलो पर पौधारोपण किया जाना है उनको चिन्हित कर लिया जाये। निगमायुक्त ने कहा कि नगरीय क्षेत्र में शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य के अनुसार पोधा रोपण किया जाना है इसके लिए पौधो की उपलंब्ध भी समय से सुनिश्चित किया जाये ताकि अभियान के दौरान किसी भी प्रकार की बाधा न होने पाये। निगमायुक्त ने शहर के नाले नालियो के साफ सफाई व्यवस्था की समीक्षा करते हुयें निर्देश दिए कि मानसून के पहले शहर की सभी नालियो की साफ सफाई पूर्ण कर लिया जाये ताकि बर्षात के समय कही भी जल भराव की स्थिति निर्मित न हो उन्होने नालियो की सफाई कराने के साथ ही उनमे किटनाशक दवाओं को छिड़काव कराने के भी निर्देश दिए। निगमायुक्त सभी जोनो से उपयंत्रियो को निर्देश दिए कि अपने निगरानी में नालियों की सफाई कराने के पश्चात पालन प्रतिवेदन देना सुनिश्चित करे।
निगमायुक्त ने कचरा प्रबंधन को लेकर अधिकारियों को निर्देशित किया कि शहर के किसी भी कोने में कूड़े का ढेर जमा न हो। हर क्षेत्र में प्रतिदिन कूड़ा उठाया जाए। उन्होने कहा कि ऐसी शिकायत नही मिलनी चाहिए कि कचरे कई दिनों से उठाव नही कराया गया है। कचरा संग्रहण की नियमित मानीटरिग किया जाये। नगर निगम आयुक्त सभी विभागीय अधिकारयों को मिशन कर्मयोगी में लोग इंन कराने के भी निर्देश दिए। उन्होने जल गंगा संवर्धन अभियान की समीक्षा करते हुयें निर्देश दिए कि नगरीय क्षेत्र में स्थित सभी जल संरचनाओं का साफ सफाई कराने के साथ ही उनका सुदृढ़ीकरण कार्य निरंतर जारी रहे। साथ शहर में आने वाले नागरिको को इस भीषण गर्मी में सुद्ध एवं शीतल पेयजल उपलंब्ध कराने के संचालित प्याउ की जानकारी लेने के पश्चात निगायुक्त के द्वारा निर्देश दिया गया कि सभी प्याउ निरंतर चालू रहे कही से इनके बंद होने की जानकारी मिलने पर संबंधित विरूद्ध कार्यवाही की जायेंगी।
नगर निगम आयुक्त समंग्र ई केवायसी सत्यापन की समीक्षा करते हुयें नाराजगी व्यक्त की। निगमायुक्त ने कहा कि अभी तक निर्धारित लक्ष्य के अनुसार नगरीय क्षेत्र में निवासरत परिवारो का समंग्र ई केवायसी सत्यापन नही किया गया। उन्होने समस्त वार्ड प्रभारियो सहित इस कार्य सलग्न कर्मचारियो को निर्देश दिए कि निर्धारित समय पर लक्ष्य के अनुसार नगरीय क्षेत्र में निवासरत शत प्रतिशत परिवारो को समंग्र ई केवायसी सत्यापन का कार्य पूर्ण करे। अन्यथा की स्थिति में संबंधित के विरूद्ध कार्यवाही की जायेंगी।बैठक के दौरान उपायुक्त आरपी बैस, सहायक यंत्री संतोष पाण्डेय, प्रवीण गोस्वामी सहित सभी उपयंत्री उपस्थित रहे।