अमरोहा
अमरोहा में घर की दीवार काटकर चोरी

3.40 लाख कैश और जेवरात ले गए, 4 दिन पहले बसपा नेता के घर में घुसे थे चोर
नेशनल प्रेस टाइम्स,ब्यूरो
अमरोहा : नौगांवा सादात थाना क्षेत्र के गांव आलमपुर कैंच में चोरों ने एक घर को निशाना बनाया। चोरों ने बीती रात घर की पिछली दीवार काटकर वारदात को अंजाम दिया। मकान मालिक इरशाद ने बताया कि परिवार के सभी सदस्य आंगन में सो रहे थे। चोर घर में रखे 1 लाख 40 हजार रुपये नकद और करीब 2 लाख रुपये के जेवरात लेकर फरार हो गए।
स्थानीय लोगों में डर का माहौल
इससे 4 दिन पहले नौगांवा सादात कस्बे में बसपा नेता के घर भी चोरी का प्रयास हुआ था। चोर आभूषणों का बैग छोड़कर भाग गए थे। पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से स्थानीय लोगों में डर का माहौल है।

