गोड्डा

बीआरपी एवं सीआरपी का दो दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न

नेशनल प्रेस टाइम्स,ब्यूरो

गोड्डा : आईसीआरडब्ल्यू एवं शिक्षा विभाग के सयुक्त तत्वधान में संचालित जेम्स परियोजना के द्वारा गोड्डा, महगामा, पोड़ैयाहाट एवं पथरगामा प्रखण्ड के कुल 77 बीआरपी एवं सीआरपी का दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन 27 एवं 28 मई 2025 को जिला शिक्षा प्रशिक्षण केंद गुम्मा में किया गया।

परियोजना के समन्वयक प्रशिक्षक बिनीत झा के द्वारा बताया गया कि आईसीआरडब्ल्यू द्वारा संचालित जेम्स (जेंडर इक्विटी मूवमेंट ईन स्कूल) परियोजना विद्यालयों में लैगिक समानतापूर्ण माहोल के निर्माण हेतु गोड्डा के चार प्रखंड के 158 विद्यालय में 2021 से चलाया जा रहा है। इस प्रशिक्षण में प्रशिक्षकों के द्वारा बीआरपी/सीआरपी को जेंडर और सत्ता, हिंसा, अच्छे एवं आदर्श संबंध, निर्णय क्षमताओं को वृद्धि करना, प्रभावी बातचीत इत्यादि के मुद्दों पर प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण के बाद बीआरपी/सीआरपी अपने क्लस्टर के जेम्स विद्यालयों में इसके संचालन का अनुश्रवण करेंगे और कक्षा 6 से 12 क्लास के सभी बच्चों के साथ इन सभी मुद्दों पर सत्र का संचालन होना सुनिश्चित करेंगे। 

इस परियोजना का उदेश्य शिक्षकों और बच्चों में आत्मचिंतन के माध्यम से समानता की सोच को विकसित करना है ताकि लड़कियों को पढ़ाई और विकास के समान  अवसर मिले और वो अपने सपनो को पा सकें। लड़कियों की निर्णय शक्ति बढाना ताकि वे उच्च शिक्षा, सही समय पर विवाह तथा जीवन साथी के चुनाव पर बातचीत कर पायें। लड़के, लडकियों एवं शिक्षकों के बिच लिंग समानता, शारिरिक बदलाव, स्वच्छता एवं हिंसा से संबंधित मानदंडों के प्रति सकारात्मक बदलाव लाना। स्कूलों को सुरक्षित और लैंगिक रूप से सामान बनाना। इस दो दिवसिय प्रशिक्षण में प्रशिक्षक के रूप में आईसीआरडब्लू से विनीत झा, नसरीन जमाल, मंजू कुमारी, दिवाकर माजी, मुन्ना कुमार समेत बीआरपी तथा सीआरपी रत्न दुबे, कुमारी रसाल, दिवाकर यादव, निरोज हजारी उपस्थित रहे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button