मनोना धाम जा रहे दो महिला श्रद्धालुओं की शाहबाद में दर्दनाक मौत

श्रद्धालु से भरी ट्रैक्टर ट्राली की राणा शुगर मिल के पास बुलेरो से टक्कर
नेशनल प्रेस टाइम, ब्यूरो ।
रामपुर शाहबाद। बिलारी शाहबाद स्टेट हाइवे पर राणा शुगर मिल के पास मनोना धाम जा रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राली और बुलेरो की टक्कर हो गई। हादसे में दो महिला श्रद्धालुओं की मौत हो गई जबकि दोनो वाहनों के एक दर्जन से भी ज्यादा लोग घायल हो गए।मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार देर रात बिलारी थाना क्षेत्र के अंतर्गत गोरा शाहगढ़ गांव के लगभग 3 दर्जन श्रद्धालु ट्रैक्टर ट्राली में भरकर शाहबाद होकर मनोना धाम जा रहे थे। रास्ते में राणा शुगर मिल के पास ट्रैक्टर ट्राली की सामने से आ रही बुलेरो गाड़ी से भिड़ंत हो गई। हादसे में दो महिला श्रद्धालु मायादेवी(59) और आरती(20) निवासीगण शाहगढ़ थाना बिलारी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दोनों वाहनों के एक दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। गांव से मिली जानकारी के अनुसार मृतक दोनों महिला श्रद्धालुओं का अंतिम संस्कार कर दिया गया है ।
उधर बुलेरो में सवार होकर अयोध्या से बिलारी लौट रहे मनीष निवासी मिलक, प्रदीप सिंह निवासी बिलारी, रामोतार निवासी बिलारी, विकास निवासी केमरी और अमन निवासी शीशगढ़ भी गंभीर रूप से घायल हो गए। इनको एम्बुलेंस के माध्यम से शाहबाद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां से डॉक्टरों ने रेफर कर दिया। बुलेरो में सवार दो घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
