अमरोहा में अंबेडकर जयंती को लेकर अभद्र टिप्पणी

एनपीटी अमरोहा ब्यूरो
अमरोहा में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती पर एक विवादास्पद मामला सामने आया है अमरोहा देहात थाना क्षेत्र के घना गांव में दो युवको ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया इस वीडियो में उन्होंने जाति सूचक शब्दों का प्रयोग कर अभद्र टिप्पणी की
स्थानीय निवासी किशोर चंद ने इस मामले की शिकायत पुलिस से की पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है आरोपियों की पहचान प्रिंस राजूवीर का पुत्र और मोहित महिपाल का पुत्र के रूप में हुई है
किशोर चंद ने बताया कि गांव में हर साल बाबा साहब की जयंती पर जुलूस निकाला जाता है इस बार आरोपियों की अभद्र टिप्पणी से दलित समाज में रोस व्याप्त है थाना प्रभारी बालेंद्र सिंह के अनुसार मामले में कानूनी कार्रवाई की जा रही है पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।