
एनपीटी लखनऊ ब्यूरो
लखनऊ के निगोहा थाना क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई।इस दौरान चार बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया।दो बदमाशों के पैर में गोली लगी है।घायल बदमाशों की पहचान झब्बू और बाबूराम के रूप में हुई।झब्बू पर 16 और बाबूराम पर 18 मुकदमे दर्ज हैं।मुठभेड़ के दौरान एसीपी रजनीश वर्मा थाना प्रभारी और पुलिस टीम मौके पर मौजूद थे।घायल बदमाशों को इलाज के लिए पास के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है।पुलिस ने बताया है कि आरोपियों पर 25 हजार रुपए का इनाम है। दो बाइकें, दो तमंचे बरामद हुए हैं।मोहनलालगंज के भेदुवा में किसान के घर इन चारों बदमाशों ने डकैती डालने का प्रयास किया था।निगोहा और नगराम थाना क्षेत्रों में चोरी की कई घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं।