गाजियाबाद में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल ,पुलिस कमिश्नर सहित तीन अफ़सरों के तबादले

एनपीटी ग़ाज़ियाबाद ब्यूरो
ग़ाज़ियाबाद। ज़िले में प्रशासनिक स्तर पर बड़ा बदलाव किया है तीन वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के कार्य क्षेत्र में फेरबदल करते हुए नई तैनाती दी गई सबसे बड़ा बदलाव पुलिस महकमें में देखने को मिला ग़ाज़ियाबाद के पुलिस कमिश्नर अजय कुमार मिश्रा का तबादला कर दिया गया है उनकी जगह अब आगरा के पुलिस कमिश्नर जे रविंद्र गौड़ ग़ाज़ियाबाद की कमान संभालेंगे। दूसरे बदलाव में पीसीएस अधिकारी निखिल चक्रवर्ती को एसडीएम मोदीनगर के पद पर नियुक्त किया गया है
इसके अलावा लोनी में भी ज्वाइंट मजिस्ट्रेट न्यायिक पद पर आईएएस अधिकारी पूजा गुप्ता की नियुक्ति की गई है इसी के साथ पीसीएस अधिकारी अजीत सिंह को अपर नगर मजिस्ट्रेट की ज़िम्मेदारी सौंपी गई है ज़िले में हुवे इन बड़े बदलाव से माना जा रहा है कि ज़िले की शासन व्यवस्था को और सुदृढ़ किया जा सकेगा