मैनपुरी: श्री देवी मेला में आयोजित भूतपूर्व सैनिक सम्मेलन में वीर नारियों और पूर्व सैनिकों को किया गया सम्मानित, कारगिल पेंशन लाभार्थियों को प्रदान किए गए चेक

मैनपुरी– श्री देवी मेला एवं ग्राम सुधार प्रदर्शनी में सैनिक कल्याण अधिकारी के संयोजकत्व में आयोजित भूतपूर्व सैनिक सम्मेलन कार्यक्रम में जिलाधिकारी अंजनी कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद शाहा ने वीर नारियों, युद्ध में हुए विकलांग व अलंकृत पूर्व सैनिकों को सम्मानित, कारगिल पेंशन लाभार्थियों को चेक प्रदान किये, जिलाधिकारी ने कहा कि देश को आजादी दिलाने में अनगिनत वीर सपूतों ने अपना सर्वत्र न्यौछावर कर हमें आजादी दिलायी, इस आजादी को अक्षुण रखने, देश की सरहदों की रक्षा करने में आज भी हमारे वीर सैनिक दृढ़ इच्छा शक्ति के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं, वीर सैनिकों की बदौलत ही हमारे देश की सीमाएं सुरक्षित हैं। पूर्व सैनिकों एवं उनकी विधवाओं का पुनर्मिलन समारोह में पूर्व सैनिकों के आश्रितों के कल्याणार्थ केन्द्र, राज्य सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान की गयी एवं सैनिक स्कूल के बच्चों द्वारा देशभक्ति पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये, कारगिल पेंशन लाभार्थी सुमन यादव, मंजू यादव, वेद राम, रामश्री आदि को चेक प्रदान कर सम्मानित किया। इस दौरान विशिष्ट अतिथि कमान्डेट राजपूत रेजीमेंट सेंटर फतेहगढ़ कर्नल रोहित पंथ, पंथ, ग्रुप कैप्टन आर. के. शर्मा, ले. कर्नल सतेन्द्र सिंह चौहान, सुरेश चन्द्र यादव, कमाण्डर नवीन लीडर विजय कुमार आदि उपस्थित रहे।