शाहबाद में मंदबुद्धि किशोरी से रेप, आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश रामपुर शाहबाद। तहसील क्षेत्र के एक गांव में लापता किशोरी बुधवार को एक खेत में अर्धनग्न हालत में बदहवास पड़ी मिली। परिजनों ने किशोरी के साथ दुष्कर्म की आशंका जताई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और एसओजी ने जांच पड़ताल शुरू की। उधर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी। किशोरी के परिजनों ने बताया कि किशोरी मंगलवार शाम को अपने खेत की तरफ गई थी लेकिन देर रात तक घर नहीं लौटी। परिजनों के काफी तलाश करने के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं लग पाया। बुधवार को परिजनों को सूचना मिली कि किशोरी सिसौना रोड स्थित के खेत में बदहवास पड़ी है। मौके पर पहुंचे परिजनों ने किशोरी के साथ दुष्कर्म की आशंका जताई। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी महेंद्र पाल सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। थोड़ी ही देर में एसओजी की टीम भी मौके पर पहुंची। परिजन बदहवास किशोरी को उपचार के लिए सीएचसी शाहबाद लेकर आए। जहां डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल भेज दिया। इस दौरान पुलिस जांच में जुट गई। जांच के दौरान खरसौल गांव निवासी दान सिंह का नाम प्रकाश में आया। देर रात में पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार करने की कोशिश की तो आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में आरोपी के पैर में गोली लगी और आरोपी गिर गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उपचार के लिए भेज दिया। घटना की जानकारी होते ही घटनास्थल पर मुरादाबाद डीआईजी भी पहुंचे
“सैफ़नी थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में एक मंदबुद्धि किशोरी से रेप का मामला संज्ञान में आया था। पुलिस ने केस दर्ज जांच शुरू की तो खरसौल गांव के दान सिंह का नाम प्रकाश में आया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के घेराबंदी की तो आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई के दौरान आरोपी के पैर में गोली लगी और वह वही गिर गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।”
विद्यासागर मिश्रा। एसपी रामपुर