राजस्थान

नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर कांग्रेस ब्लॉक कमेटी उमरैण और मालाखेड़ा में ब्लॉक अध्यक्ष जफरु खान एवं सावित्री नरेंद्र मीणा के नेतृत्व में धरना व विरोध प्रदर्शन किया गया।

नेशनल प्रेस टाइम्स,ब्यूरो।

अलवर। नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर कांग्रेस ब्लॉक कमेटी उमरैण और मालाखेड़ा में ब्लॉक अध्यक्ष जफरु खान एवं सावित्री नरेंद्र मीणा के नेतृत्व में धरना व विरोध प्रदर्शन किया गया।
इस दौरान नेता प्रतिपक्ष और अलवर ग्रामीण विधायक टीकाराम जूली ने भारतीय जनता पार्टी पर सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग करने का मामला उठाया।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार कांग्रेस के नेताओं को ईडी के जरिए परेशान कर रही है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस का कार्यकर्ता मजबूत है हम हमारे नेताओं की लड़ाई को कंधे से कंधा मिलाकर लड़ेंगे।
उन्होंने कहा चाहे मोदी सरकार कोई भी जांच कर ले हम किसी से डरने वाले नहीं है।
उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी, राहुल गांधी, रॉबर्ट वाड्रा और पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास पर हो रही कार्यवाही निंदनीय है। जूली बोले देश में तानाशाही नहीं चलेगी, भाजपा संविधान की अवहेलना कर रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार लोकतंत्र को कमजोर कर रही है।
यह पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू को बदनाम करने की साजिश है।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सोनिया गांधी को परेशान करने के लिए ईडी का दुरुपयोग किया जा रहा है।
विरोध प्रदर्शन में प्रभारी शारदा साध,रियासत खान, सरपंच अम्मू खान, सरपंच बिरधा राम, सरपंच रामकुमार, सरपंच चंदू राम, सरपंच ताराचंद, सरपंच भीम सिंह, सरपंच फखरुद्दीन , पूर्व प्रधान शम्मा खान, सरपंच हजारीलाल, बाबूलाल बैरवा, विजय चौधरी,अनिल नरूका,राहुल पटेल, अशोक शर्मा इंद्रमल मीणा सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button