गोड्डा
बजरंग दल के ग्रामीण इकाई का हुआ गठन

एनपीटी गोड्डा ब्यूरो
मेहरमा(गोड्डा) सीमावर्ती क्षेत्र के योगीवीर, हनुमतपुरी पहाड़ पर बजरंग दल के बाराहाट ग्रामीण इकाई का गठन जिला संयोजक मुनिलाल कुमार के अध्यक्षता में की गई। जिसमें सर्व सम्मति से रचित लाला को अध्यक्ष, राहुल कुमार खट्टीक संयोजक,राजा सिंह राजपूत महामंत्री व राजा कुमार यादव को सत्संग प्रमुख चुना गया। जहां इस नई कार्यकारिणी गठन होने से संगठन के विस्तार एवं मजबूती को लेकर चर्चाएं किया गया। जहां जिला संयोजक मुनिलाल कुमार के द्वारा कई अहम दिशा-निर्देश भी दिया गया।इस मौके पर निखिल गुप्ता,रामू सिंह राजपूत,सचिन यादव,साहिल सिंह,रॉकी गुप्ता,अंकित राजपूत, देवाशीष शुक्ला सहित कई लोग मौजूद थे।