वज्रपात से चार मवेशियों की मौत, पशुपालक ने की मुआवजे की मांग

एनपीटी गोड्डा ब्यूरो
सुंदरपहाड़ी(गोड्डा ): प्रखंड क्षेत्र के तिलयपाड़ा में गुरुवार को वज्रपात से चार मवेशियों की मौत हो गयी। मृत मवेशी स्थानीय निवासी पशुपालक देवीलाल सोरेन एवं अन्य पशुपालक की थी। वहीं बताया गया कि हर दिन की तरह आज भी पशुपालक द्वारा सुबह मवेशी को चरने के लिए खोल दिया गया था। जिसके बाद अचानक आई आंधी-बारिश, मेघ गर्जन के साथ बिजली कड़कने लगी जिसका मवेशी शिकार हो गए और मौके पर ही सभी मवेशियों की मौत हो गयी। इस बात की खबर ग्रामीणों को मिली जिसके बाद ग्रामीण वहां पहुंचे तो मवेशी को मृत देखा, वहीं मवेशियों को मृत देखते ही पशुपालक भावुक हो गये। पशुपालक ने बताया कि वे लोग काफी दिनों से मवेशी का पालन करते आ रहे हैं और वे लोग एक हद तक पशुपालन पर भी आश्रित हैं। पशुओं की मृत्यु से उन लोगों को आर्थिक रूप से काफी क्षति हो गयी है जिसको लेकर पशुपालकों ने जिला प्रशासन से मुआवजे की मांग की है। वहीं इस पूरे मामले पर झारखंड मुक्ति मोर्चा के जिला अध्यक्ष प्रेमनंदन मंडल ने संज्ञान लेते हुए कहा कि पूरे मामले की जानकारी जिला प्रशासन को दी जाएगी और पशुपालकों को उचित मुआवजा दिलाने का प्रयास किया जाएगा।