गोड्डा

अधिकार के प्रति जबावदेह रहने की जरुररत : डालसा

एनपीटी गोड्डा ब्यूरो

गोड्डा : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष प्रधान जिला जज रमेश कुमार के मार्गदर्शन में सदर प्रखंड के रामपुर सड़क टोला में गुड फ्राइडे के अवसर पर विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान डालसा टीम ने ग्रामीणों व समूह की महिलाओं को कानून का पाठ पढ़ाया। टीम में शामिल अधिकार मित्र नवीन कुमार, जायसवाल मांझी, बासुदेव मणीनंदन कुमार आदि ने कहा कि कानून की नजर में देश के सभी नागरिक एक समान है और सभी को न्याय पाने का अधिकार है। सभी नागरिकों को संवैधानिक अधिकार प्राप्त हैं। सभी को न्याय पाने का पूरा अधिकार है। कोई भी व्यक्ति आर्थिक व किसी अन्य कारणों से न्याय से वंचित नहीं रहे इसलिए सभी को न्याय सुलभ कराने के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण का गठन किया गया है। उन्होंने कहा कि सभी पर्व त्योहार हमें शांति का संदेश देती है। समाज में एक-दूसरे के साथ मिलजुल रहने व किसी के अधिकार का अतिक्रमण नहीं करने का संदेश देती है। सभी मजहब आम लोगों को शांति पूर्वक जीवन जीने का संदेश देती है। किसी आपराधिक तत्वों के बहकावे में आकर आपसी सौहार्द बिगाड्ने से किसी का भला नहीं होने वाला है। इसलिए समाज में सभी को अपने अधिकार व कर्तव्य के प्रति जबावदेह रहने की जरुरत है। वर्तमान सामाजिक परिवेश में कर्तव्य निर्वहन करना सबसे बड़ी चुनौती बनी हुई है। इस दौरान समूह की महिलाओं को बाल विवाह, बाल श्रम, शिक्षा का अधिकार सहित विभिन्न कानूनी व सरकार की ओर से संचालित योजनाओं की जानकारी दी गई। कहा गया कि समाज के अभिवंचित व अपनाथ बच्चा को फास्टर केयर व स्पानशरशिप योजना का लाभ सुनिश्चित कराने के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button