बरेली
घरेलू गैस की कालाबाजारी का खुलासा, 82 सिलेंडर जब्त

एनपीटी बरेली ब्यूरो
बरेली। शहरी क्षेत्र में गैस की कालाबाजारी बड़े पैमाने पर हो रही है। आपूर्ति विभाग की टीम लगातार छापेमारी कर रही है। बीती रात प्रेमनगर क्षेत्र में टीम ने छह अलग-अलग घरों में छापा मारा और 82 गैस सिलेंडर बरामद किए हैं। प्रेम नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
आपूर्ति विभाग की टीम ने गुरुवार की रात प्रेमनगर पुलिस के साथ प्रेम नगर क्षेत्र में स्थित कोहाड़ापीर में कब्रिस्तान वाली गली में चांद बाबू. मोहम्मद यामीन, मोहम्मद सलीम, मोहम्मद कादिर समेत छह लोगों के घरों से 61 घरेलू गैस सिलेंडर और 21 व्यवसायिक गैस सिलेंडर बरामद किए।
सात रिफिलिंग रॉड बरामद की हैं। सिलेंडर और अन्य उपकरण टीम ने जब्त कर लिए हैं। जिला आपूर्ति अधिकारी नीरज सिंह ने बताया कि प्रेमनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।