अमरोहा के गजरौला में मोबाइल दुकानदार की करतूत, युवती को भेजे आपत्तिजनक मैसेज, परिजनों ने कर डाली धुनाई

एनपीटी अमरोहा ब्यूरो
अमरोहा में युवती को परेशान कर रहे दुकानदार को परिजनों ने जमकर पीटकर पुलिस के हवाले कर दिया। आरोपी दुकानदार पर पीछा करने और बार-बार संदेश भेजने का आरोप है। पुलिस ने मामला दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है
युवती को काफी समय से परेशान कर रहे दुकानदार को युवती के परिजनों ने जमकर पीटने के बाद पुलिस को सौंप दिया। नगर के एक मोहल्ला निवासी युवती कुछ दिनों पूर्व इंदिरा चौक स्थित मोबाइल की मरम्मत करने वाले दुकानदार के पास मोबाइल सही कराने आई थी। आरोप है कि इस दौरान दुकानदार ने युवती का मोबाइल नंबर ले लिया
इसके बाद वह युवती के फोन पर संदेश भेजने लगा। उसने युवती का पीछा करना शुरू कर दिया। युवती ने यह बात अपने परिजनों को बताई। उसके भाई ने दुकानदार के मोबाइल नंबर को ले लिया। सबक सिखाने के लिए उसकी तलाश में जुट गया। दुकानदार पर आरोप है कि उसने शनिवार दोपहर युवती के मोबाइल पर फिर संदेश भेज दिया
उसे तलाश करते हुए युवती के भाई और अन्य परिजन आ गए। आरोपी दुकानदार की जमकर पिटाई की। इसके बाद उसे पुलिस को सौंप दिया। धनौरा सीओ श्वेताभ भास्कर का कहना है कि तहरीर मिलने पर दुकानदार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की जाएगी