गोड्डा

बीते दिनों ठाकुरगंगटी प्रखंड क्षेत्र में हुए दो पक्षों के विवाद को समाप्त कर कराया गया आपसी समझौता

एनपीटी गोड्डा ब्यूरो

गोड्डा/ठाकुरगंगटी : थाना क्षेत्र के माल मंडरो मध्य विद्यालय परिसर में रविवार को जिला परिषद सदस्य सह पूर्व चेयरमैन निरंजन कुमार पोद्दार की अध्यक्षता में बीते गुरुवार को हुई घटना को लेकर दोनों समुदाय की बैठक हुई। बैठक में दोनों समुदाय की ओर से बारी-बारी से कई लोगों से जानकारी ली गई इसके बाद समझौता किया गया। बीते गुरुवार को एक टोटो और मोटरसाइकिल चालक का आपस में भिड़ंत होने पर दोनों समुदाय के बीच विवाद उत्पन्न हो गया था। दोनों समुदाय की ओर से ठाकुर गंगटी थाना में मामला भी दर्ज कराया गया था लेकिन दोनों समुदाय के लोगों ने माल मंडरो और मंडरो के साथ-साथ निकटवर्ती कई गावों के गणमान्य ग्रामीण, शिक्षाविदों, पंचायत प्रतिनिधियों के समक्ष आपसी समझौता और विवाद को पूर्ण रूप से समाप्त कर पुनः भाईचारा कायम करने का निर्णय लिया गया। बैठक में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने कहा कि उनके पक्ष के कुछ लोगों द्वारा गलती किया गया है। सार्वजनिक रूप से निर्णय लिया गया कि मुस्लिम समुदाय के पंचों द्वारा ही दोषी व्यक्तियों को सामाजिक रूप से सजा दिया जाएगा। साथ ही यह भी कहा गया कि टोटो की पूर्ण मरम्मती, एक आईफोन और पौने दो भर सोने की चेन के क्षति की पूर्ति मुस्लिम समुदाय के लोग करेंगे। निर्णय लिया गया की पूर्ण रूप से क्षतिपूर्ति का भुगतान करने के बाद ही न्यायालय से मामला हटा लिया जाएगा। भविष्य में इस प्रकार की घटना दोबारा नहीं हो इसके लिए दोनों समुदाय की ओर से 10-10 सदस्यों के ग्रामीण समिति का गठन किया गया। भविष्य में किसी प्रकार की कोई मतभेद या कोई बात होने पर दोनों समुदाय के यही 20 व्यक्ति मिलकर सभी प्रकार के मामले का निपटारा करेंगे।साथ ही साथ दोनों समुदाय के विभिन्न पर्व त्यौहार व सार्वजनिक कार्यों में मिलजुल कर सहयोग किया करेंगे। इस बात की जानकारी प्रशासन को दे दी जाएगी। मुस्लिम समुदाय के जिस युवक की वजह से मामला तुल पकड़ा था उस युवक के पिता द्वारा पंचों के समक्ष माफी मांगी गई और कहा कि भविष्य में अब ऐसा नहीं होगा। अपने बच्चों को हिदायत दे देंगे। बैठक में जिला परिषद सदस्य सह पूर्व चेयरमैन निरंजन कुमार पोद्दार, दक्षिणी जिला परिषद सदस्य पति उमेश प्रसाद शाह, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष सह चांदा पंचायत के मुखिया अवधेश ठाकुर, माल मंडरो पंचायत के मुखिया महफिल अंसारी, बुधवाचक पंचायत के मुखिया समीरूद्दीन अंसारी, अमरपुर पंचायत के मुखिया पति असदुल्लाह अंसारी, आसिफ इकबाल, शहादत हुसैन, रफीक आलम, अजमल हुसैन, खुर्शीद टमी, ललन जायसवाल, कुंदन भगत, मुन्ना कुमार शाह, निकेश कुमार भगत, संदीप कुमार शाह, प्रदीप शाह, ललन कुमार शाह, इरशाद अंसारी, अब्दुल खबीर, शेख वाहीद, मिस्टर खान सहित छह दर्जनों ग्रामीण, दुकानदार, समाजसेवी, सामाजिक कार्यकर्ता, किसान, मजदूर वाहन चालक आदि शामिल थे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button