ना पानी ना सीवरेज 15 सालों से मूलभूत सुविधाओं के मोहताज है न्यू प्रीत विहार NEB के निवासी।

नेशनल प्रेस टाइम्स,ब्यूरो।
अलवर । शहर लगातार विकसित होता जा रहा है पिछले 15 सालों में अलवर शहर विकास की राह पर अग्रसर हैं। लेकिन एक जगह ऐसी भी है जहां मूलभूत सुविधाओं के लिए लोग पिछले 15 सालों से इंतजार कर रहे हैं। अलवर शहर में NEB एक्सटेंशन ट्रांसपोर्ट नगर ब्लॉक नंबर 1 के पास एग्रीकल्चर में बसे हुए करीब 200 परिवार पीने के पानी और सीवरेज की सुविधा न होने की वजह से काफी परेशान है कॉलोनी निवासी बताते हैं कि उन्हें कॉलोनी में रहते हुए करीब 15 वर्षों से भी ज्यादा का समय हो गया है लेकिन यहां ना तो पानी की लाइन डाली गई है और ना ही सीवरेज की लाइन। उनके द्वारा स्थानीय पार्षद और जनप्रतिनिधियों को कई बार अवगत कराया जा चुका है, लेकिन चाहे सरकार कांग्रेस की हो या भाजपा की दोनों के ही पार्टियों प्रतिनिधि वोट मांगते वक्त तो बहुत बड़ी-बड़ी बातें करती हैं। लेकिन समस्या का समाधान कोई नहीं करवाता है। हालात यह हो चुके हैं कि अब लोगों का सभी राजनीतिक पार्टियों से विश्वास उठ चुका है और मूलभूत सुविधाओं से वंचित रहना ही जनता ने अपना भाग्य मान लिया है।