खैरथल में बंद मकान को बनाया निशाना, सोने के गहने और नकदी चोरी

एनपीटी खैरथल ब्यूरो
खैरथल,20 अप्रैल :शहर के आनंद नगर कॉलोनी में डाकघर के पास एक बंद मकान में घुसकर चोर अलमारी में रखे सोने के गहने व करीबन 90 हजार रुपये नकद लेकर फरार हो गए। पीड़ित भारतीय सिंधु सभा खैरथल इकाई अध्यक्ष नत्थूमल रामलानी ने पुलिस को दी सूचना में बताया कि वह परिवार समेत किसी आवश्यक कार्य से तीन दिन से बाहर गए हुए है। इस दौरान उनके घर में ताला लगा हुआ था। रविवार सुबह फोन पर सूचना मिली कि घर के मेन गेट का ताला टूटा हुआ है जिसपर नत्थूमल रामनानी ने अपने खैरथल निवासी पुत्री व दामाद को फोन किया जिस पर दामाद दीपक गनवानी ने पड़ोसियों के साथ घर जाकर देखा तो घर के सभी कमरों एवं रसोई में सामान बिखरा पड़ा था और अलमारी का गेट खुला हुआ था। तथा अलमारी में रखे करीबन 90 हजार रूपये एवं एक सोने की चैन एवं एक सोने की अगूंठी चोर उठा ले गए चोरी की सूचना पर आसपास के लोगों से पूछताछ कर सीसी टीवी फुटेज चैक किए तो शनिवार रात्रि 12 बजकर 53 मिनट पर मकान का ताला तोड़कर दो चोर मकान में घुसते हुए दिखे जिसकी सूचना खैरथल थानाधिकारी राकेश मीणा को दी गई। सूचना मिलने पर खैरथल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस वारदात के सुराग जुटाने में लगी हुई है। पुलिस ने फुटेज के आधार पर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
